पानी टैंकर में हरियाणा से बिहार जा रही150 पेटी अंग्रेजी शराब सहित बोलेरो बरामद ।

पानी टैंकर में हरियाणा से बिहार जा रही150 पेटी अंग्रेजी शराब सहित बोलेरो बरामद । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और सीएम नीतीश कुमार लगातार इसको लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते रहे। शराबबंदी को लेकर बिहार में कड़े कानून भी है, लेकिन इसके बाद भी शराब माफिया

पानी टैंकर में हरियाणा से बिहार जा रही150 पेटी अंग्रेजी शराब सहित बोलेरो बरामद ।

ए •के • फारूखी  (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर,भदोही ।

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और सीएम नीतीश कुमार लगातार इसको लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते रहे। शराबबंदी को लेकर बिहार में कड़े कानून भी है, लेकिन इसके बाद भी शराब माफिया लगातार शराब तस्करी के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। बिहार चुनाव के मद्देनजर भारी पैमाने पर चोरी-छिपे शराब की बड़ी खेप बिहार को भेजी जा रही है।

आए दिन प्रशासन की ओर से बड़ी कार्यवाही की जाती है ,और शराब भी पकड़ी जाती है। लेकिन शराब तस्कर बेखौफ होकर तस्करी का काम कर रहे हैं ।   बताते चलें कि थानाक्षेत्र गोपीगंज के चकपडौना स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते देर रात सोमवार को  वाहन चेकिंग के दौरान पानी का टैंकर व एक बोलेरो पुलिस कब्जे में ली है। जिसमें 150 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।

पानी टैंकर में हरियाणा से बिहार जा रही150 पेटी अंग्रेजी शराब सहित बोलेरो बरामद ।

        बताया जाता है कि सोमवार को देर रात्रि कोतवाल गोपीगंज कृष्णानंद राय अपने हमराहियों के साथ चकपडौना राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्रमण कर रहे थे। उसी दौरान एक पानी का टैंकर लेकर जा रहा ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर से कूदकर फरार हो गया आशंका होने पर पुलिस टैंकर ट्रैक्टर को बरामद कर कब्जे में ले लिया।

थोड़ी दूर पर खड़े एक बोलेरो यूपी 70 डीएफ 2279 को भी बरामद किया इस पर भी कुछ पेटियां लदीं थी। जो बोलेरो ट्रैक्टर टैंकर के आगे पीछे चल रही थी।  छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर- टेंकर व बोलेरो को कोतवाली लाकर जांच की तो पानी के टैंकर में बहुत ही चालाकी के साथ शराब तस्करों ने 150 पेटीअंग्रेजी शराब रखी थी।

पानी टैंकर में हरियाणा से बिहार जा रही150 पेटी अंग्रेजी शराब सहित बोलेरो बरामद ।

जो हरियाणा से बिहार जा रही थी। दोनो वाहनों के चालको का मौके से फरार होना बताया है। पुलिस के अनुसार बरामद शराब,टैंकर,व ट्रेक्टर की कुल अनुमानित कीमत 23 लाख बताया जा रहा है।

About The Author: Swatantra Prabhat