आजाद स्पोर्ट्स क्लब ने भदोही स्टेडियम को 2 रनों से हराया ।

आजाद स्पोर्ट्स क्लब ने भदोही स्टेडियम को 2 रनों से हराया । मुकेश कुमार (रिपोर्टर) सुरियावां भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेगास्टार महर्षी आजाद स्टेडियम मेढ़ी में भदोही स्टेडियम व आजाद स्पोर्ट क्लब के बीच एक मैच खेला गया जिसमें टास भदोही स्टेडियम की टीम के कप्तान

आजाद स्पोर्ट्स क्लब ने  भदोही  स्टेडियम को   2 रनों से हराया ।

मुकेश कुमार (रिपोर्टर)

सुरियावां   भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे  सुरियावां  थाना क्षेत्र के अंतर्गत   मेगास्टार महर्षी आजाद स्टेडियम मेढ़ी में भदोही स्टेडियम व आजाद स्पोर्ट क्लब के बीच एक मैच खेला गया जिसमें टास भदोही स्टेडियम की टीम  के कप्तान  ने जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।

  पहले बल्लेबाजी करते हुए आजाद स्पोर्ट्स क्लब 40 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 203 रन बनाए आजाद स्पोर्ट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी में अजय बुमरा ने  शानदार 77 रन का योगदान किया इसके अलावा अमन जोसेफ ने 39 रन , महेश गोरिल्ला 22 रन का योगदान दिया  इसके अलावा कुछ खास नहीं कर सके।

आजाद स्पोर्ट्स क्लब की खराब शुरुआत हुई उसके प्रमुख बल्लेबाज किशन उपाध्याय सचिन सतीश मोर्गन जल्दी – जल्दी आउट हो गए प्रारंभिक बल्लेबाज महेश गोरिल्ला एक तरफ जमे रहे एक समय 90 रन पर पांच खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए लेकिन फिर बुमरा ने77 रन व अमन जोसेफ ने 39 रन के बदौलत 203 रन बनाए ।

स्टेडियम भदोही की टीम की ओर से गेंदबाजी में  कृष्णा ने 5 विकेट, आशीष को 3 विकेट, राजवीर और सचिन ने एक-एक विकेट लिए जवाब में भदोही की टीम बल्लेबाजी करने उतरी 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी। भदोही स्टेडियम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए  कृष्णा ने 54 रन बनाए इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।

आजाद स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से गेंदबाजी में विशाल कालिया 4 विकेट, सचिन 3 विकेट, किशन व नीरज को एक-एक सफलता मिली। दर्शक  अंतिम समय तक मैदान में डटे रहे कौन जीतेगा कौन हारेगा उनके लिए एक पहेली बनी हुई थी  ।

इस दौरान भदोही स्टेडियम के कोच सादिक अंसारी व आजाद स्पोर्ट क्लब के मुख्य कोच दीपांकर सिंह के अलावा एथलेटिक व कबड्डी के खिलाड़ी भी अपना खेल रोक कर मैच देखने लगे। इसे आप अंदाज लगा सकते हैं कि मैंच कितना बेहद रोमांचक था।

About The Author: Swatantra Prabhat