स्वतंत्र प्रभात आज की टॉप 4 ख़बरें हजरत इमाम अहमद का मनाया गया 102वां उर्स

हजरत इमाम अहमद का मनाया गया 102वां उर्स स्वतंत्र प्रभात रामजी तिवारी उन्नाव। कस्बा गंजमुरादाबाद स्थित मदरसा रहमानिया अनवारुल मदारिस में आज कोविड-19 प्रोटोकॉल के दायरे में आला हजरत इमाम अहमद रजा का 102वां उर्स-ए-रिजवी मनाया गया।कोविड-19 प्रोटोकॉल के दायरे में रहकर अकीदतमंदों ने अपने-अपने घरों में रहकर उर्स के रसूमात अदा किए। मदरसा रहमानिया

हजरत इमाम अहमद का मनाया गया 102वां उर्स

स्वतंत्र प्रभात रामजी तिवारी उन्नाव। कस्बा गंजमुरादाबाद स्थित मदरसा रहमानिया अनवारुल मदारिस में आज कोविड-19 प्रोटोकॉल के दायरे में आला हजरत इमाम अहमद रजा का 102वां उर्स-ए-रिजवी मनाया गया।
कोविड-19 प्रोटोकॉल के दायरे में रहकर अकीदतमंदों ने अपने-अपने घरों में रहकर उर्स के रसूमात अदा किए। मदरसा रहमानिया अनवारूल मदारिस के प्रबंधक मौलाना अब्दुल जब्बार नूरी ने अपने मदरसे में हजरत इमाम अहमद रजा का 102वां उर्स मुबारक मनाया। इस मौके पर नाते पाक व मनकबत के कलाम पढ़ने के बाद आला हजरत की शान में भी कलाम पढ़े गए। फातिहा के बाद मुल्क में अमन-चैन व खुशहाली के लिए दुआएं भी मांगी गई। इस मौके पर मौलाना अब्दुल जब्बार नूरी, मौलाना इब्राहिम अब्र, हाफिज जमाल अख्तर, हाफिज सुल्तान, हाफिज बशीर, अनवारुल भाई, जावेद अख्तर, हाफिज रऊफ, हाफिज सलीम कुरैशी, हाजी सलीम कुरैशी, सैयद अब्दुल कलीम व समाजसेवी फजलुर्रहमान सहित कई अकीदतमंद मौजूद रहे।

जनाजे पर मधुमक्खियांे का हमला, एक दर्जन घायल

स्वतंत्र प्रभात रामजी तिवारी उन्नाव। बांगरमऊ नगर के लखनऊ रोड स्थित एक कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के लिए गए करीब एक दर्जन लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। हमले में घायल हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। नगर के मोहल्ला नसीमगंज निवासी पोले खां की पत्नी का कल शाम निधन हो गया था। आज दोपहर उनके जनाजे को सुपुर्द-ए-खाक के लिए लखनऊ रोड स्थित कब्रिस्तान ले जाया गया। जनाजे में सैकड़ो लोग शामिल थे तभी अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। हमले में मस्जिद असगरी के पेश इमाम हाफिज चाँद खां पुत्र अली हुसैन निवासी नसीमगंज अख्तर पुत्र शकील निवासी भटियापुर तथा नजम और सुबहान निवासी मोहल्ला दरगाह शरीफ बांगरमऊ सहित करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। घायलो को चेयरमैन इजहार खान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

युवक ने परिजनो पर दर्ज कराई मारपीट की रिपोर्ट

स्वतंत्र प्रभात आसिम अली उन्नाव। माखी क्षेत्र के मक्काखेड़ा गांव निवासी पुरूषोत्तम पुत्र सियाराम ने मां भाई बहन सहित तीन परिजनों के विरुद्ध मारपीट करने की तहरीर दी है। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि वह अपने बच्चे को साइकिल पर बैठाकर बहला रहा था तभी मां ने मना किया तो जब मां की बात नहीं सुनी जिसपर मां रामरती भाई महेश व बहन रोशनी ने पिटाई कर दी जिससे वह घायल हो गया। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

विवाहिता ने खाया जहर

स्वतंत्र प्रभात आसिम अली बांगरमऊ-उन्नाव। अज्ञात कारण के चलते विवाहिता ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहाँ के चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना फतेहपुर चैरासी अंतर्गत ग्राम चैंगवा निवासी रुबीना पत्नी यूसुफ ने आज अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे यहां सीएचसी लाए। यहां के चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

About The Author: Swatantra Prabhat