औराई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 15 अदद भैंस से भरा ट्रक धराया, तीन हिरासत में ।

औराई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 15 अदद भैंस से भरा ट्रक धराया, तीन हिरासत में । प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) औराई,भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के औराई कोतवाली के प्रभारी रामजी यादव के कुशल नेतृत्व में आज रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेड कांस्टेबल अजय सिंह व पुलिस टीम ने 15 अदद

औराई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 15 अदद भैंस से भरा ट्रक धराया, तीन हिरासत में ।

प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )

औराई,भदोही । 

उत्तर प्रदेश  के भदोही जनपद के औराई कोतवाली के प्रभारी रामजी यादव के कुशल नेतृत्व में आज रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेड कांस्टेबल अजय सिंह व पुलिस टीम ने 15 अदद  पशु(भैंस)  से लदे ट्रक सहित चालक, खलासी व एक और साथी को गिरफ्तार किया है। ट्रक की जांच करने पर पाया कि 15 पशु (भैंस) ट्रक में बुरी तरह से ठूसकर भरे है।

औराई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 15 अदद भैंस से भरा ट्रक धराया, तीन हिरासत में ।

औराई थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीटी रोड से गुजरने वाले सभी बड़े वाहनों की चेकिंग शुरू की गई थी। इसी बीच वाराणसी की तरफ से तेज रफ्तार से.आ रही ट्रक संख्या जी.जे.06 ए.यू.3435 को पुलिसकर्मियों ने रोकने का इशारा किया तो चालक ने ट्रक वाहन को तेज गति से भगाने लगा।

पीछा करने पर जीटी रोड के कोठरा ओवर ब्रिज के पास वाहन रोककर चालक और खलासी भागने लगे, जिसे औराई थाने के तेज तर्रार हेड कांस्टेबल अजय सिंह ने खदेड़ कर पकड़ लिया। थाना प्रभारी रामजी यादव ने बताया कि  चालक और खलासी व एक साथी को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त करते हुए तीनों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।

About The Author: Swatantra Prabhat