17 से 25 तक चलेगा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान।

औराई में हुआ व्यापक प्रचार प्रसार । बेटी को मत समझो भार, जीवन का है यह आधार । देश में वही घर है जिस, घर में हो नन्ही मुस्कान सरस राजपूत (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही’ । अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में आगामी नवरात्र की शुभ तिथियों में जनपद भदोही में

औराई में हुआ व्यापक प्रचार प्रसार ।

बेटी को मत समझो भार, जीवन का है यह आधार ।

देश में वही घर है जिस,

घर में हो नन्ही मुस्कान

सरस राजपूत (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही’ ।

अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में आगामी नवरात्र की शुभ तिथियों में जनपद भदोही में चलेगा नारी कवच अभियान दिनाॅंक 17 अक्टूबर 2020 से 25 अक्टूबर 2020 तक में विभिन्न धार्मिक एंव सास्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं एंव बालिकाओं की सहभागिता एंव सुरक्षा के लिये विशेष अभियान संचालित किये जाने के संबंध में अपर मुख्य सचिव महोदय गृह विभाग द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है।

17 से 25 तक चलेगा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान।

कि उच्च शिक्षा विभाग,माध्यमिक शिक्षा विभाग,बेसिक शिक्षा विभाग,चिकित्सा शिक्षा विभाग,प्राविथिक शिक्षा विभाग,महिला एंव बाल विकास विभाग,पुलिस विभाग द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।कार्यक्रम,प्रशिक्षण,नुक्कड़ नाटक,आई0ई0सी0 मेटिरियल, मोबाइल वैन, नुक्कड़ नाटक,फोक शो,पपेट शो, आडियो, विडियो, मास्क, सैनेटाइजर आदि सामग्री आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार का आयोजन किया जा रहा है।

इस क्रम मेंआज  बुधवार 14 अक्टूबर 2020 को विकास खण्ड औराई ग्राम पंचायत भैसहटा में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजना का व्यापक रूप से बेटी बचाओं बेटी पढाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमगला योजना एंव निराश्रित महिला पेंशन वन स्टाप सेन्टर महिला शक्ति केन्द्र दहेज प्रथा तथा जिला बाल संरक्षण इकाई से सम्बन्धित ग्राम सभा में बैठक के माध्यम प्रचार-प्रसार का आयोजन किया गया

17 से 25 तक चलेगा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम  में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  लोकगीत गायक शेषमणि सरोज एवं अभिनव समिति कठपुतली के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का प्रचार प्रसार का आयोजन किया गया

जिसमें महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला 1098 चाइल्ड लाइन 181 महिला हेल्पलाइन 112 हेल्पलाइन निराश्रित महिला पेंशन एवं अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से ग्राम पंचायत में लाभार्थियों को जागरूक करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार का आयोजन किया गया ।

About The Author: Swatantra Prabhat