विद्युत सप्लाई कटने से नागरिकों में रोष ।

विद्युत सप्लाई कटने से नागरिकों में रोष । वी •पी • सिंह (रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे दुर्गागंज क्षेत्र के दर्जनों गांव की लगभग सैकड़ों लोगों की विद्युत सप्लाई कटने से नागरिकों में रोष व्याप्त है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग को 15 जनवरी तक का सरकार की तरफ

विद्युत सप्लाई कटने से नागरिकों में रोष ।

वी •पी • सिंह (रिपोर्टर )

भदोही। 

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे  दुर्गागंज क्षेत्र के दर्जनों गांव की लगभग सैकड़ों लोगों की विद्युत सप्लाई कटने से नागरिकों में रोष व्याप्त है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग को 15 जनवरी तक का सरकार की तरफ से अल्टीमेटम दिया गया है

जिसके तहत वसूली को ज्यादा ज्यादा कराने के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने 10000 के ऊपर बकायादार उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई को काट दिया जिससे कहीं-कहीं देखा गया नागरिकों एवं विद्युत विभाग के कर्मचारियों के बीच नोकझोंक हुई नागरिकों का कहना है कि इस महामारी कोरोना की वजह से हम लोगों को अभी कुछ दिक्कत हैं

हम लोग बकाया को जरूर जमा करेंगे लेकिन हम लोगों को कम से कम सूचना देना चाहिए था इसके बाद हम लोगों की विद्युत सप्लाई काटनी चाहिए थी वहीं दूसरी तरफ एसडीओ सुरियावां सुनील कुमार से बात होने पर उन्होंने कहा उपभोक्ताओं को पहले से ही सूचना दी गई है

किंतु सूचना की अनदेखी करते हुए व बार-बार सूचना देने के बावजूद भी जो व्यक्ति बड़े बकायेदार है उनकी ही विद्युत सप्लाई को काटी जा रही है।

About The Author: Swatantra Prabhat