बैंक आफ बड़ौदा जनपद अम्बेडकरनगर के नाम से होगा नया क्षेत्रीय कार्यालय

अम्बेडकरनगर। जिला प्रबंधक आशीष सिंह ने बताया कि दिनांक 07.10.2020 से बैंक ऑफ बड़ौदा जनपद अम्बेडकरनगर के नाम से अपना नया क्षेत्रीय कार्यालय प्रारंभ कर दिया है। इस जनपद में अंबेडकर नगर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की 43 शाखाएं है साथ ही आजमगढ़ वा गाजीपुर में स्थित 18 बैंक शाखाएं जोड़ी गई। प्रारंभ में

अम्बेडकरनगर। जिला प्रबंधक आशीष सिंह ने बताया कि दिनांक 07.10.2020 से बैंक ऑफ बड़ौदा जनपद अम्बेडकरनगर के नाम से अपना नया क्षेत्रीय कार्यालय प्रारंभ कर दिया है। इस जनपद में अंबेडकर नगर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की 43 शाखाएं है साथ ही आजमगढ़ वा गाजीपुर में स्थित 18 बैंक शाखाएं जोड़ी गई। प्रारंभ में यह क्षेत्रीय कार्यालय फैजाबाद स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय के भवन से ही संचालित किया जाएगा, परंतु कुछ ही समय में अम्बेडकरनगर जनपद में अकबरपुर में बैंक द्वारा भवन तैयार हो जाने पर उसका संचालन अंबेडकरनगर से ही किया जाएगा। बैंक द्वारा यह फैसला अम्बेडकरनगर मैं उपस्थित शाखाओं को देखते हुए लिया गया है। पूर्व में यह शाखाएं सुल्तानपुर क्षेत्र के अंतर्गत कार्य करती थी। नया क्षेत्रीय कार्यालय प्रारंभ होने से शाखाओं को नई गति मिलेगी तथा क्षेत्रीय कार्यालय से होने वाले कार्यों में समय की बचत होगी। यह जानकारी अग्रणी जिला प्रबंधक आशीष सिंह द्वारा दी गई।

About The Author: Swatantra Prabhat