हड़ताल के चलते विद्युत आपूर्ति ना होने से जनजीवन अस्त- व्यस्त ।

हड़ताल के चलते विद्युत आपूर्ति ना होने से जनजीवन अस्त- व्यस्त । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा सोमवार से निजीकरण के विरोध में कार्य बहिष्कार किए जाने से क्षेत्र के लोगों को बिजली के लिए परेशान होना पड़ा। नागरिकों की समस्याओं को देखते हुए भदोही

हड़ताल के चलते विद्युत आपूर्ति ना होने से जनजीवन अस्त-  व्यस्त ।

मुकेश कुमार (रिपोर्टर )

सुरियावां भदोही ।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा सोमवार से निजीकरण के विरोध में कार्य बहिष्कार किए जाने से क्षेत्र के लोगों को बिजली के लिए परेशान होना पड़ा। नागरिकों की समस्याओं को देखते हुए भदोही विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने सुरियावां विद्युत उपखंड में बैठकर मंगलवार को ड्यूटी पर कार्यरत सब स्टेशन ऑपरेटर सुनील कुमार मिश्रा से विद्युत आपूर्ति चालू करने को कहा

हड़ताल के चलते विद्युत आपूर्ति ना होने से जनजीवन अस्त-  व्यस्त ।

परंतु जगह जगह फाल्ट होने के वजह से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। तहसीलदार विजय यादव एवं क्षेत्रीय लेखपाल सिद्धनाथ एवं पुलिस फोर्स के मौजूद होते हुए भी तकनीकी जानकारी ना होने से कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

बिजली न मिलने से पेयजल के लिए  क्षेत्रो  मे हाहाकार मचा हुआ है वहीं रात व दिन में  उमस भरी भीषण  गर्मी लोगों को परेशान कर रखा है। उद्योग धंधा बंद हो चुके हैं। सब स्टेशन ऑपरेटर ने विधायक से कहा कि कोशिश किया जा रहा है कि विद्युत आपूर्ति चालू हो जाए।

हड़ताल के चलते विद्युत आपूर्ति ना होने से जनजीवन अस्त-  व्यस्त ।

इस मौके पर थाना सुरियावां प्रभारी प्रदीप कुमार, एस• आई • अजय मिश्रा , कांस्टेबल रंजीत निर्मल ,दिलीप कुमार ,नंद किशोर राय सहित बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रही लेकिन विद्युत सप्लाई समाचार लिखे जाने तक चालू नहीं हो पाई थी /

About The Author: Swatantra Prabhat