महरुआ थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी आरोपियों की नहीं हो रही गिरफ्तारी

भीटी, अम्बेडकरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र महरुआ के कटारिया बड़ागांव निवासी रमेश सिंह ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने आरोप लगाया हैं कि गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने तथा महीनों बीत जाने के बाद भी महरुआ थानाध्यक्ष के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की

भीटी, अम्बेडकरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र महरुआ के कटारिया बड़ागांव निवासी रमेश सिंह ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने आरोप लगाया हैं कि गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने तथा महीनों बीत जाने के बाद भी महरुआ थानाध्यक्ष के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई तथा विवेचना दूसरे थाने के द्वारा कराए जाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित का पुत्र 17 अगस्त की रात्रि 10ः00 बजे अपने साथी के साथ सिलावट गांव से निमंत्रण से वापस घर लौट रहा था। महरुआ दोस्तपुर रोड पर घात लगाए पहले से बैठे बोलेरो सवार आरोपी दीपक शर्मा, विकास सिंह, सत्यम सिंह, आदित्य सिंह तथा आठ अज्ञात लोगों ने पीड़ित के पुत्र के पहुंचने पर उसे खदेड़ कर पकड़ कर हाकी, लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दिया था तथा उसकी मोबाइल, जेब मे रखे रू 5000 नगद व गले का चैन लूट लिया था। इस संबंध में महरूआ थाने में मारपीट समेत लूट जैसी गंभीर धारा में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। पीड़ित का आरोप है की मुकदमा पंजीकृत होने तथा डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी महरुआ थानाध्यक्ष के द्वारा नही की गई तथा आरोपी खुलेआम क्षेत्र में घूम रहे हैं। मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहे हैं सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। स्थानीय थाने के द्वारा विवेचना करने पर न्याय न मिलने की शंका जाहिर करते हुए किसी दूसरे थाने के द्वारा विवेचना कराने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है।

About The Author: Swatantra Prabhat