छात्र की सर्पदंश से मौत, मचा कोहराम

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। औरास क्षेत्र में कमरे में चीनी लेने गए छात्र को जहरीले कीड़े ने छात्र की सर्पदंश से मौत, मचा कोहराम लिया। जिसे गंभीर हालत में परिजनों ने मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने उसकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। औरास क्षेत्र में कमरे में चीनी लेने गए छात्र को जहरीले कीड़े ने छात्र की सर्पदंश से मौत, मचा कोहराम लिया। जिसे गंभीर हालत में परिजनों ने मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने उसकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर नानामऊ घाट पर कर दिया।औरास थाना क्षेत्र के उटरा डकौली गांव निवासी सूरज 14 पुत्र गनेश हसनगंज के न्योतनी गांव में स्थित एक विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र था। लाकडाउन के चलते विद्यालय बंद चल रहा है

जिससे वह अपने घर पर ही था। शनिवार की शाम को मां रेखा चाय बना रही थी। उसने सूरज से कमरे से रखी चीनी लाने के लिए कहा तो किशोर कमरे में गया और चीनी निकाल रहा था तभी किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। चीख सुनकर परिजन अंदर पहुंचे तो वह दर्द से छटपटा रहा था। परिजनो ने आनन-फानन उसे मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने उसकी हालत खराब होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक छात्र तीन भाइयों के बीच सबसे बड़ा था। उससे छोटे जीत व अमित है। मां रेखा पुत्र की मौत से आहत हैं। परिजन कुछ सपेरों को बुलाकर कीड़े की खोजबीन करा रहे हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat