मुख्य विकास अधिकारी ने किया पौधरोपण

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। गांधी जयंती के शुभ अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बनाये रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वातावरण को शुद्ध व स्वच्छ रखने के लिय पौधरोपण अधिक से अधिक करें ताकि गंाधी जी का स्वच्छ भारत मिशन का सपना सकार हो सके।

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। गांधी जयंती के शुभ अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बनाये रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वातावरण को शुद्ध व स्वच्छ रखने के लिय पौधरोपण अधिक से अधिक करें ताकि गंाधी जी का स्वच्छ भारत मिशन का सपना सकार हो सके। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ के तहत घर-घर शौचालय दिया गया। प्रदेश सरकार का सपना घर-घर शौचालय पहुंचाना व गांव व शहरोें में सामुदायिक शौचालय देकर गांधीजी के स्वच्छ भारत का सपने को साकार किया है।

उन्होंने कहा कि नमामि गंगे, आवास विकास, पंचायती राज व ग्राम विकास विभाग व सभी के द्वारा मुहिम छेड़ने की योजना बनाई गई है। जिसमें गंगा नाले औद्योगिक कचरा आदि के प्रदूषण को रोकने हेतु कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक जिला पंचायत राज अधिकारी जिला विकास अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं विकास भवन के अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सहजन अमरूद नीम अशोक आदि के वृक्ष लगायें गये।

About The Author: Swatantra Prabhat