न्यायालय के आदेश के बाद भी तालाब का नहीं कराया गया सुंदरीकरण

जेसीबी मशीन से अवैध तरीके से तालाब की कराई जा रही खुदाई ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेयभीटी, अम्बेडकरनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के पकड़ी नगऊपुर में तालाब पर अवैध रूप से किए जा रहे अतिक्रमण को हटवाने व तालाब की पैमाइश करा कर तालाब के संपूर्ण एरिया को संरक्षित करने के लिए ग्रामीण वासी रेनू, शोभा,

जेसीबी मशीन से अवैध तरीके से तालाब की कराई जा रही खुदाई


ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेय
भीटी, अम्बेडकरनगर।

स्थानीय तहसील क्षेत्र के पकड़ी नगऊपुर में तालाब पर अवैध रूप से किए जा रहे अतिक्रमण को हटवाने व तालाब की पैमाइश करा कर तालाब के संपूर्ण एरिया को संरक्षित करने के लिए ग्रामीण वासी रेनू, शोभा, धर्मचन्दर ने भीटी एसडीएम को लिखित शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत नगऊपुर में स्थित तालाब गाटा संख्या 424 है जो अभिलेख कागजात में तालाब दर्ज है गांव के कुछ लोगों द्वारा तालाब के चारों तरफ से अवैध कब्जा कर लिया गया है और आए दिन सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है,

वही ग्रामीणो ने यह भी आरोप लगाया है कि बीते दिनों हिमाचल तिवारी बनाम कमला देवी के निर्णय में सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा है कि तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाए यदि पहले से तालाब का पट्टा दिया गया है तो उसको निरस्त किया जाए इसके बावजूद भी न्यायालय के आदेश को ताक पर रखकर तालाब को जेसीबी मशीन से लगातार अवैध तरीके से खुदाई कराई जा रही है।

About The Author: Swatantra Prabhat