मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने का वर्ग विशेष ने किया विरोध, माहौल गर्म

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। माखी थाना क्षेत्र में शनिवार को देवी मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर पर बज रही आरती का पड़ोसी ने विरोध किया और गाली-गलौज के साथ ही धमकी दी थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और गांव में एहतियात के

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। माखी थाना क्षेत्र में शनिवार को देवी मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर पर बज रही आरती का पड़ोसी ने विरोध किया और गाली-गलौज के साथ ही धमकी दी थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और गांव में एहतियात के तौर पर पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।थाना गांव निवासी प्रमोद सिंह पुत्र परसुराम सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि गांव की बाजार के पास स्थित देवी मंदिर में

शनिवार की रात को लाउडस्पीकर पर आरती करने के बाद वापस घर लौट रहा था तभी पडोसी मुन्ना, जीमल, रहीस पुत्रगण माजिद ने आपत्ति जताई कि लाउडस्पीकर बजने से मोबाइल पर बात करने में परेशानी होती है इसलिए अब लाउडस्पीकर नहीं बजाना, विरोध करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए गाली-गलौज किया। इस हरकत पर दूसरे पक्ष के लोग एकत्र हो गए। जिससे माहौल गरम हो गया तभी पुलिस पहुंच गयी और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है और गांव में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।

About The Author: Swatantra Prabhat