सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का चुनाव हुआ स्थगित ।

चुनाव अधिकारी द्वारा एक सहायता समूह को लाभ पहुंचाने पर ग्रामीणों ने किया जबर्दस्त हंगामा / संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी विकास क्षेत्र भदोही के कंधिया गांव में रिक्त कोटे के दुकान का चुनाव कराने बुधवार के दोपहर ब्लाक कार्यालय से आए चुनाव अधिकारी को जन

चुनाव अधिकारी द्वारा  एक सहायता समूह को  लाभ पहुंचाने पर ग्रामीणों ने किया जबर्दस्त हंगामा /



संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )

चौरी  भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे  चौरी विकास क्षेत्र भदोही के  कंधिया गांव में रिक्त कोटे के दुकान का चुनाव कराने बुधवार के दोपहर ब्लाक कार्यालय से आए चुनाव अधिकारी को जन बिरोध के चलते बिना चुनाव कराए बैरंग वापस जाना पडा ।
 

मीडिया सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि कोटे के दुकान के चयन हेतु आए चुनाव अधिकारी के समक्ष गांव में  संचालित पांच सहायता समूहों में  तीन ने नामांकन पत्र भरा।  राजाज्ञा के मुताबिक जिस सहायता समूह में सक्रिय  सदस्यों की संख्या अधिक हो उसी  समूह लाभ में  उसका चुनाव होना होता  है  ।

इसके बिपरीत चुनाव अधिकारी मनमाने ढंग से एक असरदार ब्यक्ति के दबाव में जिस समूह का चयन करने लगे जो संस्था घाटे में है तथा बैंक की सूची के अनुसार  सक्रिय सदस्यों की संख्या नामांकन करने वाली अन्य समूहों से  कम है 

जिसपर ग्रामीण बिफर पङे और जमकर हंगामा करने लगे  मौके की नाजकता को भांप चुनाव अधिकारी बिना चुनाव कराए खिसक लिए ।

About The Author: Swatantra Prabhat