पीएचसी का निरीक्षण करने पहुंची राज्यस्तरीय कायाकल्प योजना की टीम

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो शुक्लागंज-उन्नाव। राजधानी मार्ग स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कायाकल्प योजना के तहत न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जा रहा है। जिसमें टायल्स लगाने का कार्य हुआ था। इसके साथ ही वातानुकूलित कक्ष भी बनाये गये थे। जिसका निरीक्षण करने के लिये मंगलवार को राज्यस्तरीय दो सदस्यीय टीम पहुंची। जहां केन्द्र में बारीकी

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो शुक्लागंज-उन्नाव। राजधानी मार्ग स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कायाकल्प योजना के तहत न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जा रहा है। जिसमें टायल्स लगाने का कार्य हुआ था। इसके साथ ही वातानुकूलित कक्ष भी बनाये गये थे। जिसका निरीक्षण करने के लिये मंगलवार को राज्यस्तरीय दो सदस्यीय टीम पहुंची। जहां केन्द्र में बारीकी से जांच की। निरीक्षण के दौरान टीम ने ओपीडी का रजिस्टर चेक किया। मरीजों की संख्या अधिक देख टीम ने प्रभारी

चिकित्साधिकारी के कार्यों की सराहना की।मंगलवार दोपहर राजधानी मार्ग स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कायाकल्प योजना के राजन सिंह, डाॅ0 सुरेन्द्र सिंह उनके साथ डाॅक्टर पुष्पा सिंह स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची। जहां टीम ने पूरे पीएचसी का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राउंड फ्लोर में दवा वितरण, प्रसव कक्ष, ओपीडी रूम देखने के बाद दूसरी मंजिल में नेत्र रूम, लैब कक्ष समेत पूरे अस्पताल का मुआयाना किया। सभी जगह साफ सुथरा और चमकता हुआ पाया। जिस पर टीम ने पीएचसी के कर्मचारियांे की सराहना की।

वहीं टीम ने ओपीडी का रजिस्टर चेक किया। इस दौरान पीएचसी प्रभारी डाॅ0 आशुतोष वाष्र्णेय ने बताया कि वर्ष 2010 में 16 हजार 900 मरीज आये थे। 2020 में पांच गुना बढ़कर अस्सी हजार हो गये। यहां पर मेडिकोलीगल, कोविड 19 जांच, कुत्ता काटने एवं सांप काटने का टीका भी उपलब्ध है। मरीजांे की बढ़ी संख्या देख टीम ने प्रभारी के कार्यों की सराहना की।

About The Author: Swatantra Prabhat