डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत कन्वर्जेंस विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

स्वतंत्र प्रभात अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत कन्वर्जेंस विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक किया गयाद्य बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सैम बच्चों का चिन्हाकन कर आगनबाड़ी कार्यकर्ती के माध्यम से सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर

स्वतंत्र प्रभात


अम्बेडकरनगर।

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत कन्वर्जेंस विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक किया गयाद्य बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सैम बच्चों का चिन्हाकन कर आगनबाड़ी कार्यकर्ती के माध्यम से सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच कराते हुए कुपोषण के शिकार बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्रों पर भर्ती कर इलाज सुनिश्चित किया जाए द्यउन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ।

आगनबाडी कार्यकत्री डोर टू डोर जाकर गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त खाद्य पदार्थ खाने के लिए जागरूक करते रहेंद्य उन्होंने कहा कि पोषण माह के दौरान आशा एवं एएनएम के माध्यम से गर्भवती महिला एवं किशोरियों की एनीमिया की जांच टीकाकरण ,पोषण एवं स्वास्थ्य परामर्श ,आयरन फोलिक एसिड का वितरण कर इसके महत्ता के बारे में महिलाओं एवं किशोरियों को जागरूक करने का निर्देश दियाद्य उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि पोषण माह के दौरान वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भूमि की उपलब्धता के अनुसार वृक्षारोपण एवं स्थानीय साग सब्जियों को लगाने हेतु लोगों को जागरूक करना सुनिश्चित करें।


जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बैठक के दौरान शासन द्वारा बालिका कल्याण हेतु संचालित कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए जिला प्रोवेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की इस कल्याणकारी योजना से जनपद के समस्त पात्र कन्याओं को योजना का लाभ दिलाना हम सब का प्रथम दायित्व है। अतः जनपद में जो भी पात्र कन्याएं हैं अभियान चलाकर उनका पंजीकरण कर योजना से आच्छादित करना सुनिश्चित करें इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने शासन द्वारा चलाई जा रही विकास कार्यों को लेकर समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जो निर्माण कार्य अब तक पूर्ण नहीं हो पाए हैं उन्हें तत्काल पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाएं साथ ही साथ सामुदायिक शौचालय नाली आदि निर्माण कार्य से संबंधित कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

About The Author: Swatantra Prabhat