चोरी में वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

अमेठी। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कान्त राय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 04.09.2020 को उ0नि0 तरूण कुमार पटेल थाना अमेठी द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 409/20 धारा 457,380,411,413

अमेठी। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक  दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अमेठी  पीयूष कान्त राय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 04.09.2020 को उ0नि0 तरूण कुमार पटेल थाना अमेठी द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 409/20 धारा 457,380,411,413 भादवि में वांछित अभियुक्त रोहित पुत्र बुद्धराम नि0 ग्राम नुवावां थाना व जनपद अमेठी को नुवावां नहर रोड से समय करीब 10:30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की चांदी की बट्टी लगभग 165 ग्राम व 04 चांदी की बिछिया (कीमत लगभग 16,000/ रू0), 240 रू0 नगद बरामद हुआ । पूछताछ में बताया कि दिनांक 03.09.2020 की रात्रि में चांदी के पायल, बिछिया व पैसा चोरी करना स्वीकार किया तथा बताया कि उसी चोरी की चांदी की बट्टी, 04 बिछिया व 240/ रूपया बचा है शेष खर्च हो गया । थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।

About The Author: Swatantra Prabhat