कब्जा हटवाने के बाद पुनः दबंगो ने शुरू किया निर्माण कार्य एसडीएम ने कोतवाल को एफआईआर के दिये निर्देश

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो सफीपुर-उन्नाव। ग्रामसभा में सार्वजनिक शौचालय के लिए चिन्हित की गई भूमि पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को स्थानीय प्रशासन ने पुलिसबल के साथ जेसीबी मशीन द्वारा हटवाया गया था लेकिन दबंगों ने पुनः अतिक्रमण की हुई भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जिसपर उपजिलाधिकारी ने मामले को

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो सफीपुर-उन्नाव। ग्रामसभा में सार्वजनिक शौचालय के लिए चिन्हित की गई भूमि पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को स्थानीय प्रशासन ने पुलिसबल के साथ जेसीबी मशीन द्वारा हटवाया गया था लेकिन दबंगों ने पुनः अतिक्रमण की हुई भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जिसपर उपजिलाधिकारी ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कोतवाली प्रभारी को इन दबंग लोगों से उक्त जमीन को खाली कराकर इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जटपुरवा दबंग लोगों ने ग्राम पंचायत में बनने वाले सार्वजनिक शौंचालय निर्माण के लिए चिन्हित की गई भूमि गाटा संख्या-238 रकबा 0.101 पर दबंगों द्वारा खूंटा गाड़कर जानवर बांधे जा रहे थे। ग्राम पंचायत द्वारा काफी प्रयास करने के बावजूद भी उक्त भूमि से न तो खूंटे हटे और न ही जानवर बांधना बंद हुआ। जबकि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय निर्माण शासन व प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है। जिसपर 27 अगस्त को उप जिलाधिकारी राजेंद्र कुमार के दिशा निर्देश पर

आगे की कार्यवाही में तहसीलदार रश्मि सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त भूमि किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया था परंतु इसी जमीन पर शुक्रवार को दबंगों द्वारा अपने ट्रैक्टरों से जुताई कर उसे बराबर करते हुए उक्त भूमि पर पुनः कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय निर्माण व आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए राजस्व टीम के द्वारा चयनित की गई भूमि पर दबंगों द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान व सचिव ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की

जिसपर उपजिलाधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक सफीपुर को निर्देशित कर शौचालय व आंगनबाड़ी केंद्र के लिए चिन्हित की गई भूमि पर कब्जा कर रहे हैं दबंगों से कब्जा मुक्त कराकर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया है। प्रभारी निरीक्षक हरिकेश राय ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस बल को मौके पर भेज कर उक्त भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat