पेड़ गिरने से सड़क पर झूल रही हाईटेंशन लाइन विभागीय लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा

पेड़ गिरने से सड़क पर झूल रही हाईटेंशन लाइनविभागीय लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। मियागंज-चकलवंशी मार्ग पर सडक किनारे खडा पेड़ हाईटेंशन वि़द्युत लाइन पर गिर गया जिससे विद्युत लाइन के तार लटककर मुख्यमार्ग पर आ गए। विभाग द्वारा अभीतक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है जिससे कभी

पेड़ गिरने से सड़क पर झूल रही हाईटेंशन लाइन
विभागीय लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। मियागंज-चकलवंशी मार्ग पर सडक किनारे खडा पेड़ हाईटेंशन वि़द्युत लाइन पर गिर गया जिससे विद्युत लाइन के तार लटककर मुख्यमार्ग पर आ गए। विभाग द्वारा अभीतक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है जिससे कभी भी कोई वाहन चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो सकता है।विद्युत उपकेंद्र खोखापुर से मियागंज की ओर गयी हाईटेंशन विद्युत लाइन पर बुधवार की

शाम को चैडा बाजार के पास सडक किनारे खडा यूके लिप्टिस का पेड विद्युत लाइन पर गिर गया था जिसके चलते विद्युत लाइन के तार मुख्यमार्ग पर लटक रहे हैं। वन विभाग द्वारा पेड को काटकर रास्ता साफ कर दिया गया लेकिन विद्युत विभाग द्वारा सडक मार्ग पर लटक रहे विद्युत तार को ठीक नहीं किया गया जिससे आने-जाने वाले बड़े वाहन तार की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat