पूर्णमासी पर स्नानार्थियों ने लगाई आस्था की डुबकी

स्वतंत्र प्रभात आसिम अली शुक्लागंज-उन्नाव। बुधवार को पूर्णमासी के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं ने सुबह से ही गंगा में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आस्था की डुबकी लगा कर पुण्य कमाया। जिसके बाद स्नानार्थियों ने घाट पर सत्य नारायन की कथा भी सुनी। गंगा तट पर लगी दुकानों पर जमकर खरीददारी भी की।बुधवार को पूर्णमासी पर नगर

स्वतंत्र प्रभात आसिम अली शुक्लागंज-उन्नाव। बुधवार को पूर्णमासी के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं ने सुबह से ही गंगा में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आस्था की डुबकी लगा कर पुण्य कमाया। जिसके बाद स्नानार्थियों ने घाट पर सत्य नारायन की कथा भी सुनी। गंगा तट पर लगी दुकानों पर जमकर खरीददारी भी की।बुधवार को पूर्णमासी पर नगर के घाटों पर भोर पहर से स्नानार्थियों का तांता लगना शुरू हो गया था

आस्था के चलते दूर-दराज से आये ग्रामीणों से आने वाले श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये पूरे दिन स्नान करने को आते जाते रहे। पूर्णमासी पर्व पर गंगा स्नान करने की मान्यता को लेकर बुधवार को गंगा के घाटों पर श्रद्धालुओं को भोर पहर से ही आना शुरू हो गया। परिवार के साथ आये लोगों ने गंगा मैय्या में डुबकी लगा कर अपने पाप धोये। इस दौरान बहुत से लोगों ने घाट किनारे ही भगवान सत्यनारायण की कथा सुनी और प्रसाद ग्रहण कर अपने को कृतार्थ किया।

About The Author: Swatantra Prabhat