उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने हेतु गाइडलाइन जारी

निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करना होगा अनिवार्य- उप निदेशक कृषि ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार कुशीनगर,उप्र। उप निदेशक कृषि चौधरी अरुण कुमार ने बताया कि वर्तमान में कृषकों द्वारा टॉप- ड्रेसिंग हेतु यूरिया उर्वरक का तीब्र गति से क्रय किया जा रहा है। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों एवं खुदरा विक्रेताओं द्वारा उर्वरकों की कालाबाजारी एवं जमाखोरी

निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करना होगा अनिवार्य- उप निदेशक कृषि

ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार

कुशीनगर,उप्र।
 उप निदेशक कृषि चौधरी अरुण कुमार ने बताया कि वर्तमान में कृषकों द्वारा टॉप- ड्रेसिंग हेतु यूरिया उर्वरक का तीब्र गति से क्रय किया जा रहा है।

इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों एवं खुदरा विक्रेताओं द्वारा उर्वरकों की कालाबाजारी एवं जमाखोरी की जा सकती है। इस पर नियंत्रण हेतु शासन स्तर से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में जनपद के समस्त सहकारी व निजी संस्था के उर्वरक विक्री केंद्रों द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जानी है।

अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि उर्वरकों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने व निर्धारित मूल्य पर प्वाइंट ऑफ सेल(पीओएस) मशीन के माध्यम से उर्वरकों की विक्री सुनिश्चित कराई जाए। 

कृषकों को अनिवार्य रूप से खुदरा उर्वरक विक्रेता द्वारा इनवॉइस व कैश मेमो उपलब्ध कराया जाय। उर्वरक विक्रेताओं द्वारा अनिवार्य रूप से स्टॉक रजिस्टर व विक्रय रजिस्टर का प्रतिदिन अंकन व क्रेता का आधार न0 भी अंकित की जाय।
 

उर्वरक विक्रेता अपने प्रतिष्ठान पर स्टॉक व रेट बोर्ड लगाकर प्रतिदिन अंकन किया जाय ताकि विक्रेता निरीक्षण के समय अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा सकें। 

डी0ए0पी0 एवं एन0पी0के0 उर्वरकों जिनके कई विक्री दरों के स्टॉक उर्वरक विक्रेताओं के पास विक्रय हेतु उपलब्ध है। उनकी विक्री पर सतर्क दृष्टि रखी जाए तथा उर्वरक विक्रेताओं द्वारा बोरी पर अंकित खुदरा विक्रय दर से अधिक पर विक्री न कि जाय।

उर्वरक विक्रेताओं द्वारा कृषकों को मुख्य यथा यूरिया डीएपी, एनपीके एवं एमओपी के साथ कम प्रचलित अन्य उत्पाद खरीदने हेतु बाध्य न की जाय। कृषकों को पहचान पत्र के आधार पर उनकी जोत के आधार पर फसलवार संस्तुत मात्रा के अनुसार ही उर्वरक उपलब्ध कराया जाय।

खुदरा उर्वरक विक्रेता द्वारा दर्शाए गए क्रेता कृषक का रैंडम आधार पर सत्यापन भी किया जाय। जिससे की कालाबाजारी पर अंकुश लग सके

About The Author: Swatantra Prabhat