जनपद में कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु युद्ध स्तर पर हुए कार्य-डीएम

अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा अबतक जनपद में L1 अस्पताल के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर में 30 आइसोलेशन बेड, जिला संयुक्त चिकित्सालय में L1 अटैच्ड कोविड केयर सेंटर 220 बेड तैयार किया गया है तथा जिला

अमेठी।  जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा अबतक जनपद में L1 अस्पताल के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर में 30 आइसोलेशन बेड, जिला संयुक्त चिकित्सालय में L1 अटैच्ड कोविड केयर सेंटर  220 बेड तैयार किया गया है तथा जिला अस्पताल में ही 100 बेड का L2 कोविड केयर सेंटर स्थापित कर क्रियाशील करा दिया गया है, जिसमें 10 वेंटिलेटर क्रियाशील हैं, इसके साथ ही 200 बेड का L3 हॉस्पिटल स्थापित करने हेतु जिला स्तरीय रेफरल चिकित्सालय रास्तामऊ तिलोई को प्रस्तावित किया गया है तथा 200 बेड का एल-अटैच्ड कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है।

उन्होंने बताया कि जनपद में एन-95 मास्क, पीपीई किट, ट्रिपल लेयर मस्क, बीटीएम, इंफ्रारेड थर्मामीटर, सैनिटाइजर, ब्लीचिंग पाउडर तथा ग्लब्स आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है। जनपद में 95 ट्रेंड मेडिकल व पैरामेडिकल की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए आपातकाल में प्रयोग हेतु 7 निजी अस्पतालों में 300 बेड चिन्हित किए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटर/जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक/पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा वार्ड का राउंड लेकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है चिकित्सालय में भर्ती कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों को गुणवत्तायुक्त भोजन प्रदान किया जाता है तथा समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था है जिला चिकित्सालय में साफ-सफाई भोजन की गुणवत्ता तथा डाक्टरों/पैरामेडिकल राउंड सुनिश्चित करने हेतु नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है।

जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सर्विलांस, कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग एवं संक्रमण पाए जाने पर तत्काल उपचार की व्यवस्था हेतु जनपद स्तर पर एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (फोन नंबर-05368-244499, 244011) तथा प्रत्येक ब्लॉक में जोनल कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है जो कि 24 घंटे संचालित रहता है। कोविड पॉजिटिव पाए रोगियों के स्वास्थ्य एवं उपचार के संबंध में प्रतिदिन एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा फीडबैक प्राप्त किया जाता है होम आइसोलेशन में रखे गए कोविड संक्रमित रोगियों की देखरेख हेतु ब्लॉक स्तर पर कार्यरत आरआरटी टीम द्वारा व्यक्ति के घर जाकर सत्यापन किया जाता है एवं व्यक्ति के एंड्रॉयड फोन में आरोग्य सेतु ऐप तथा आइसोलेशन ऐप डाउनलोड कराया जाता है आरआरटी टीम द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों तथा आवश्यक उपचार हेतु प्रदान किया जाता है।

होम आइसोलेशन में रखे गए रोगियों का सत्यापन प्रतिदिन इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा किया जाता है तथा रोगियों से फीडबैक प्राप्त किया जाता है। जनपद में 10 चिकित्सकों द्वारा ई-संजीवनी टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से ऑनलाइन उपचार एवं परामर्श प्रदान किया जाता है, इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 35634 सैंपल जांच हेतु भेजे जा चुके हैं जिसमें से 31276 नेगेटिव व 929 पॉजिटिव आए हैं, जिसमें 710 व्यक्ति इलाज उपरांत डिस्चार्ज हो गए हैं  वर्तमान में  214 एक्टिव केस है।

About The Author: Swatantra Prabhat