कोरोना साये के बीच मना आजादी का जश्न,शान से लहराया तिरंगा ।

कोरोना साये के बीच मना आजादी का जश्न,शान से लहराया तिरंगा । ए •के• फारूखी ( रिपोर्टर ) ज्ञानपुर ,भदोही । जिले में इस बार,आजादी का 74 वां जश्न कोविड संक्रमण के कारण कुछ बदला-बदला सा नजर आया।अधिकतर लोगों ने अपने ही घरों में रहकर देश के प्रति भावना प्रकट की। रंग – बिरंगे व

कोरोना साये के बीच मना आजादी का जश्न,शान से लहराया तिरंगा ।

ए •के• फारूखी ( रिपोर्टर )

ज्ञानपुर ,भदोही ।

जिले में इस बार,आजादी का 74 वां जश्न कोविड संक्रमण के कारण कुछ बदला-बदला सा नजर आया।अधिकतर लोगों ने अपने ही घरों में रहकर देश के प्रति भावना प्रकट की। रंग – बिरंगे व आकर्षक परिधनों से सजे नौनिहालों के हाथ में लहराते तिरंगे तो नहीं दिखे न ही विद्यालयों से बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली।अधिकतर विभागीय कार्यालयों मे ही अपने-अपने कर्मचारियों संग अफसरों ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रगीत गाये।

लेकिन प्रदेश शासन की ओर से मिष्ठान्न वितरण पर लगाये गए रोक के बावजूद अधिकतर विभागों द्वारा मिष्ठान्न वितरण किया गया। बताते चलें कि स्वतंत्रता दिवस हर एक भारतवासी के लिए बेहद खास होता है। स्कूलों से लेकर बाजारों और ग्रामीणांचलों तक रौनक देखते ही बनती थी।लेकिन कोरोना की वजह से आजादी का जश्न इस बार सूना रहा।

शनिवार को सरपतहां कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इसके उपरांत उन्होंने पौधरोपण किया।डीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि अमर शहीदों द्वारा अपने प्राणों की आहुति देकर दिलाई गई आजादी अमूल्य है ।

इसे बचाए रखना ही सभी देशवासियों को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाना समाज के प्रति व्यक्ति का दायित्व है । तत्पश्चात सेन्ट्रल बार एसोसिएशन,श्रम विभाग,विकास मंच की ओर से श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में ध्वजारोहण किया। जिला चिकित्सालय चेतसिंह में मरीजों को फल वितरण करने के उपरांत पुराने तहसील परिसर स्थित इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यालय ज्ञानपुर का उद्घाटन और ध्वजारोहण किया।

इस मौके पर राजेश जायसवाल, हरेंद्र प्रताप सिंह, अरशद खान, शकील खां दादा,घनश्याम दास गुप्ता, आर सी त्रिपाठी, अरविंद कुमार भट्टाचार्य,सुनील शर्मा, खुर्शीद अहमद आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। एसपी ने गोपीगंज थाने के सुरेश सिंह यादव को 5 हजार व इस थाने के श्यामशंकर ओझा के उत्कृष्ट कार्य हेतु 10 हजार और औराई के परशुराम सिह यादव को 5 हजार प्रदान कर पुरस्कृत किया ।अंत मे एक कविता सुनाई।

आता है याद मुझको गुजरा हुआ जमाना,वह बाग की बहारें वह सबका चहचहाना। “आजादिया कहां अब अपने घोंसले की, अपनी खुशी से आना अपनी खुशी से जाना।।

जिले के समस्त प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के शिक्षण संस्थानों में जश्न-ए-आजादी स्वतंत्रता दिवस का पर्व शनीवार को मनाया गया। तो देश की एकता-अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया गया। अतिथियों ने आजादी के इतिहास, शहीदों के बलिदान से उन्हें अवगत कराया।काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में प्राचार्य ने ध्वजारोहण कर पर्व मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

कोरोना साये के बीच मना आजादी का जश्न,शान से लहराया तिरंगा ।

एनसीसी कैडेटों ने ध्वज को सलामी दी व परेड किया। इस दौरान पौधरोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी प्राध्यापक व कर्मचारी थे। स्थानीय कोतवाली परिसर ज्ञानपुर में पुलिसकर्मियों को परेड व धवज सलामी का अभ्यास करानेके उपरांत कोतवाल प्रभारी केके सिंह ने ध्वजारोहण किया । तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत गाए गए। महिला थाने मेंप्रभारी गुलफिशां ने धवज फहराया।

आबकारी विभाग व.जिला सूचना कार्यालय पर विभागीय कर्मियों ने ध्वजारोहण किया।विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज ज्ञानपुर में प्रधानाचार्य ने ध्वज फहराया। ब्लाक संसाधन केंद्र ज्ञानपुर में खंड शिक्षाधिकारी के ने ध्वज फहराया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय ज्ञानपुर में प्रधानाध्यापक ने ध्वजारोहण किया। प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुर प्रथम में प्रधानाध्यापक ने ध्वज फहराया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ज्ञानपुर में भी ध्वज फहराया गया ।

मदरसा अरबिया नजीबुल उलूम ज्ञानपुर में प्रबंधक डा. सगीर हसन खान ने ध्वज फहराया। मौलाना नजीर आलम, शाह जफरूल यकीन, इबरान ,अकरम परवेज ,मोहम्मद इलियास, मोहम्मद रजा हसन खान, इरशाद हसन खान, मोहम्मद रहमतुल्लाह ,मोहम्मद फिरोज आदि थे। महाराज कुमार अनंत नारायण ¨सह विद्या संस्थान में ध्वजारोहण के पश्चात पौधरोपण किया गया। केपी कांवेंट स्कूल ज्ञानपुर में प्रबंधक डा. योगेश कुमार पांडेय ने झंडारोहण किया।

गोपीगंज प्रतिनिधि के अनुसार सेंट थामस स्कूल में प्रबंधक सैम अब्राहम ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह डोनिवि पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य रतन शंकर जायसवाल, एनसीडी इंग्लिश स्कूल में प्रधानाचार्य विजय शंकर मिश्र, भारत भारती इंटर कालेज में प्रबंधक माता प्रसाद चौबे, पं. मदन मोहन मालवीय विद्यालय पर प्रधानाचार्य अरूण कुमार,

किडजी विद्यालय पर संस्थापक डा. एस.एन प्रसाद, कैम्ब्रिज एकेडमी में प्रबंधक विकास अग्रवाल, जेनिथ पब्लिक स्कूल रैपुरी में प्रबंधक रविशंकर त्रिपाठी ने ध्वज फहराया। संत विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य अजय त्रिपाठी, गुलाबधर मिश्र इंटर कालेज में प्रबंधक ओंकारनाथ मिश्र ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

औराई प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत खमरिया सहित विभिन्न विद्यालयों स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया। शहीद नरेश इंटरमीडिएट कॉलेज खमरिया में पूर्व प्रधानाचार्य कन्हैयालाल शुक्ल, रामसंजीवन लाल इंटर कॉलेज खमरिया में प्रबंधक दीनानाथ बरनवाल, रामदेव बालिका इंटर कॉलेज में पूर्व नगर अध्यक्ष उषा देवी मौर्य, प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में भोलानाथ सरोज, टेण्डर हर्टस इग्लिश स्कूल घोसिया में प्रबंधक कीर्तन कोकिला बरनवाल,

जेतके लायंस स्कूल घोसिया में प्रबंधक सतनाम ¨सह छाबड़ा, साईं श्यामा गैस एजेंसी पर समाजसेवी कृष्ण कुमार द्विवेदी, खमरिया हॉस्पिटल में विवेक कुमार मौर्य ने ध्वज फहराया। आरपी मौर्या रामदेव बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पूर्व नगर अध्यक्ष रामधनी मौर्य नगर पंचायत खमरिया में नगर अध्यक्ष नन्द कुमार मौर्य ने झण्डारोहण किया।

महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के मिठाईलाल चंद्रभान गुप्त बालिका इंटर कॉलेज व यसजी पब्लिक स्कूल महाराजगंज में प्रबंधक सुरेंद्र कुमार गुप्त ने ध्वजारोहण किया। बीएलबी पब्लिक स्कूल भगवानपुर, महाराजगंज में प्रबंधक कैलाशनाथ ¨बद, जूनियर हाईस्कूल महाराजगंज प्रधानाचार्य विनोद चंद्र द्विवेदी ने ध्वज फहराया।

ऊंज व सीतामढ़ी प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जयराजी देवी पब्लिक स्कूल में पूर्व परिवहन आयुक्त हीरामणि मिश्र ने ध्वज फहराया। निदेशक डा. अजय कुमार मिश्र व प्रधानाचार्य एंटोनियो कुमार थे। इसी तरह दयावंती पुंज माडल स्कूल सीतामढ़ी में ध्वजारोहण कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गया

कोरोना साये के बीच मना आजादी का जश्न,शान से लहराया तिरंगा ।

राजनीतिक दलों ने भी फहराया ध्वज ।

ज्ञानपुर (भदोही) : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक ओर जहां सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में विविध आयोजनों की धूम मची रही वहीं राजनीतिक दलों से लेकर संस्थाओं के दफ्तरों तक पर ध्वजारोहण कर अमर शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया। जिला पंचायत कार्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष काजल यादव ने ध्वजारोहण किया। आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला।

भाजपा के जिला कार्यालय ज्ञानपुर में जिलाध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने झंडा फहराया। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों ने अपनी कुर्बानी देकर हमें जो आजादी दिलाई है उसकी रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ने ध्वज फहराया। उन्होंने अमर शहीदों के बलिदान पर प्रकाश डाला। कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया।

About The Author: Swatantra Prabhat