पिपरा घाट-नरवाजोत बांध पर नदी का बढ़ा दबाव अधिशाषी अभियंता ने किया निरीक्षण

स्वतंत्र प्रभात प्रमोद रौनियार,कुशीनगर, उप्र।जनपद के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के अमवा घाट नरवाजोत बांध पर नदी का दबाव बढ़ते जा रहा है। ऐसे में अधिशासी अभियंता की टीम बांध को सुरक्षित बचाने के लिए लगी हुई है।बताया जा रहा है कि पिपराघाट नरवाजोत बांध पर बीते दिनों नदी का दबाव बढ़ने के कारण बांध के

स्वतंत्र प्रभात

प्रमोद रौनियार,कुशीनगर, उप्र।
जनपद के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के अमवा घाट नरवाजोत बांध पर नदी का दबाव बढ़ते जा रहा है। ऐसे में अधिशासी अभियंता की टीम बांध को सुरक्षित बचाने के लिए लगी हुई है।
बताया जा रहा है कि पिपराघाट नरवाजोत बांध पर बीते दिनों नदी का दबाव बढ़ने के कारण बांध के समीप सलोप  का लगभग 500 मीटर भाग नदी में विलीन हो गया। जिससे बांध की वजूद को बचाने के लिए सिंचाई विभाग के अभियंताओं की टीम दिन रात एक कर लगी हुई है।
इसी क्रम में अधिशासी अभियंता कुशीनगर भरथ राम ने बांध को कटने से बचाने के लिए पूरी शिद्दत से आज गुरुवार को लगे हुए हैं।इस दौरान गंडक नदी के विकराल स्वरूप का निरीक्षण किए और युद्ध स्तर पर बचाव कार्य शुरू करवा दिए हैं।
अधिशासी अभियंता भरथ राम ने बताया कि आज बांध पर कैंप कर किया जा रहा है और किसी भी कीमत पर बांध को कटने नहीं दिया जाएगा।

About The Author: Swatantra Prabhat