जनपद के चार सीएचसी मे जोनल कंट्रोल रूम स्थापित

गौरीगंज, अमेठी, तिलोई व जगदीशपुर सीएचसी शामिल अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं कोविड पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ सेवाएं मुहैया कराने तथा कोविड के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा कराए जा रहे कार्यो का प्रतिदिन अनुश्रवण एवं फीडबैक लेने हेतु जनपद स्तर पर सीएमओ कार्यालय में

गौरीगंज, अमेठी, तिलोई व जगदीशपुर सीएचसी शामिल  

जनपद के चार सीएचसी मे जोनल कंट्रोल रूम स्थापित

            अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं कोविड पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ सेवाएं मुहैया कराने तथा कोविड के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा कराए जा रहे कार्यो का प्रतिदिन अनुश्रवण एवं फीडबैक लेने हेतु जनपद स्तर पर सीएमओ कार्यालय में एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर दिनांक 19 जुलाई 2020 से क्रियाशील है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद में 04 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी जोनल कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जिसमें स्विफ्टवार कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

            जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीगंज में डॉ ए.के. अजीजी मो. नं. 9935481599 को प्रभारी अधिकारी नामित करते हुए प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक डॉ हेमंत पांडे चिकित्सा अधिकारी मो. नं. 7905545242, श्री प्रमोद कुमार बीसीपीएम मो.नं. 9919084419, ऋषभ आयुष्मान मित्र मो.नं.   8736898467, अपराहन 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक डॉ. पितांबर रजक चिकित्सा अधिकारी 9573960452, अंशुल कुमार डार्क रूम असिस्टेंट  मो.नं. 7376929625, विनोद कुमार हेल्पडेस्क लाइन ऑपरेटर मो. नं. 6394041824 की नियुक्ति की गई है।

            इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी में डॉ पीके उपाध्याय मो. नं. 9839092386 को प्रभारी नियुक्त करते हुए प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक डॉ राजन पाठक चिकित्सा अधिकारी 8172879011, मनोज पटेल स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी 8874306524, सुषमा मिश्रा आयुष्मान मित्र  7897930053, अपरान्ह  3:00 बजे से  रात्रि 11:00 बजे तक डॉ सौरभ सिंह  चिकित्सा अधिकारी 9452646335, डॉ. संजय गुप्ता चिकित्साधिकारी संविदा मो. नं. 9450495949, मनोज पाण्डेय डी0ई0ओ0 मो0 न0 9648852852 की तैनाती की गयी है।

          सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में डॉ. एम. के. त्रिपाठी मो. नं. 9415381275 को प्रभारी अधिकारी नामित करते हुए प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक डॉ. पूनम चिकित्सा अधिकारी संविदा मो. नं 9026683983, उमेश श्रीवास्तव डेंटल हाई. मो. नं. 9415156567, संध्या सिंह आयुष्मान मित्र मो. नं. 9935181597 अपराहन 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक डॉ अभिषेक सक्सेना चिकित्सा अधिकारी संविदा मो. नं. 9839162685, कपिल देव तिवारी एन.एम.ए. मो. नं. 9415964522, विजय प्रताप सिंह डीईओ मो.नं. 8009171830, की नियुक्ति की गई है।

         सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में डॉ अभिषेक शुक्ला मो. नं. 7905156378 को प्रभारी अधिकारी नामित करते हुए प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक डा. विक्रमादित्य चिकित्सा अधिकारी मो. नं. 9653042549, जितेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मो. नं. 8707432687, दीपक श्रीवास्तव आयुष्मान मित्र मो. नं. 8087641692 अपराहन 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक डॉ. अवधेश प्रताप सिंह चिकित्सा अधिकारी मो. नं. 8572953465, सुनील कुमार मिश्रा बीपीएम मो. नं. 9795008772, ओम प्रकाश डीईओ मो.नं 8299697645 की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि उक्त कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर जनपद स्तर पर स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर व सुधीर रुंगटा अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करेंगे।  

About The Author: Swatantra Prabhat