अमेठी पुलिस ने हथियारों के जखीरे के साथ 6 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

एसपी के निर्देश पर एसओजी ने किया कार्यवाही 11 अवैध शस्त्र, 20 कारतूस बरामद अमेठी। जनपद कि पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जहाँ पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देश पर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। मामला बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र का

एसपी के निर्देश पर एसओजी ने किया कार्यवाही

11 अवैध शस्त्र, 20 कारतूस बरामद

          अमेठी। जनपद कि पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जहाँ पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देश पर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है।  मामला बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र का है। जहाँ एसओजी प्रभारी उ0नि0 विनोद यादव ने मुखबिर की सूचना पर डकैती की योजना बना रहे 6 अभियुक्त को हथियारों के साथ धौताल तिराहा के पास मुर्गी फार्म के निकट से समय 10:50 बजे रात्रि में गिरफ्तार कर लिया।

अमेठी पुलिस ने हथियारों के जखीरे के साथ 6 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

         पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों मे से  1-रज्जब अली पुत्र सिद्दीक नि0 मलिक मजरे भनौली थाना मुसाफिरखाना के पास से  एक तमंचा 315 बोर, 1 खोखा  315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 पिस्टल 7.65 एमएम, 2 जिन्दा कारतूस 7.65 एमएम, 2. दीपक सिंह पुत्र रामसिंह नि0 ग्राम दादरा थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी, बरामदगी 2 तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 3. राहुल यादव पुत्र ओम प्रकाश नि0 पूरे बाबू भत्तौर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी, बरामदगी 1 पिस्टल 7.65 एमएम व 1 तमंचा 315 बोर, 3 कारतूस जिन्दा 7.65 एमएम, 2 कारतूस 315 बोर, 4. अरुण कुमार पाण्डेय पुत्र राजनरायन पाण्डेय नि0 पूरे शाह थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी, बरामदगी 01 पिस्टल 7.65 एमएम, 3 जिन्दा कारतूस 7.65 एमएम, 1 तमंचा, 315 बोर, 2 कारतूस 315 बोर, 5. संदीप यादव पुत्र जयराम यादव नि0 बानथान मजरे शाहगढ़ थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी, बरामदगी 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 6. देवमणि दीक्षित पुत्र शारदा प्रसाद नि0 बरेठी थाना जामो जनपद अमेठी, बरामदगी 2 तमंचा 315 बोर, 4 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर थाना बाजारशुक्ल द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।

          एसपी ने बताया कि पूछताछ में सभी अभियुक्तों ने बताया कि काफी दिनों से लॉकडाउन चल रहा है जिससे हम लोगों के पास खर्चे के लिये पैसे नहीं थे। इस कारण हम लोग आने जाने वाले ट्रकों से डकैती डालकर रुपये के लिये योजना बना रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों मे से रज्जब अली के खिलाफ कुल 21 मुकदमों, दीपक सिंह के खिलाफ चार मुकदमों और संदीप सिंह के खिलाफ एक मुकदमे पंजीकृत हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat