मेडिकल स्टोर्स के संचालकों में ड्रग इस्पेक्टर से बना दहशत ।

मेडिकल स्टोर्स के संचालकों में ड्रग इस्पेक्टर से बना दहशत । वी •पी •सिंह (रिपोर्टर ) भदोही। भदोही जिले में ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार बंसल नकली दवाओं के विक्रेताओं के लिए अपनी बेबाक कार्रवाईयों के कारण नकली दवाओं का कारोबार करने वाले मेडिकल विक्रेताओं के लिए जी का जंजाल बन गए हैं। नकली दवाओं के

मेडिकल स्टोर्स के संचालकों में ड्रग इस्पेक्टर से बना दहशत ।

वी •पी •सिंह (रिपोर्टर )

भदोही।

भदोही जिले में ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार बंसल नकली दवाओं के विक्रेताओं के लिए अपनी बेबाक कार्रवाईयों के कारण नकली दवाओं का कारोबार करने वाले मेडिकल विक्रेताओं के लिए जी का जंजाल बन गए हैं। नकली दवाओं के विक्रेताओं मे ड्रग इंस्पेक्टर अमित बंसल से हमेशा भय मौजूद रहता हैं।

वे इसी खास मुकाम के लिए अपने कार्यो से नकली दवाओं के विक्रेताओं के खिलाफ तात्कालिक कार्रवाई के लिए जाने जाते है।भदोही जनपद में लगभग तीन साल से कार्यरत है लेकिन कार्यवाही में कोई संकोच नही करते। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार बंसल भदोही जनपद के अलावा जौनपुर का भी चार्ज को देख रहे है।

लगातार कई बार इन्होंने जिले में नकली दवा का खुलासा किया है और इनकी यह भी खासियत है अगर कोई किसी से दवाव बनवाता है तो दवाव में आज तक किसी के दवाव में कार्य नही किये है यही कारण है मेडिकल स्टोर्स के संचालकों में दहशत बना रहता है जब से भदोही जनपद में इनका आगमन हुआ

तब से मेडिकल संचालकों द्वारा बिल दिया जा रहा है और उचित व सही दवा भी ग्राहकों तक पहुँच रही है । यहाँ तक कि कोविड 19 में जनपद में हमेशा जगह जगह पर मास्क व सेनेटाइजर की अधिक मूल्य लेने की शिकायत पर कार्यवाही भी इनके द्वारा की गयी है और लाकडाउन में ग्राहकों को दवा न मिलने की समस्या पर खुद अपने गाड़ी से जनता तक दवा भी पहुँचाया गया है

तभी आज भी भदोही जनपद में चर्चा का विषय भी बन चुके है किसी भी दुकानदार द्वारा नकली दवा बेचने पर शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की गयी है जल्द ही भदोही व जौनपुर में नकली दवा बेचने वालों पर कार्यवाही किया है इनकी यह खासियत है नकली दवा देखने से इनको अनुभव हो जाता है तो जांच के लिए सेम्पल भेज देते है ।

About The Author: Swatantra Prabhat