ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ

अमेठी। 07 अगस्त, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि ओ लेवल कंप्यूटर एवं सी0सी0सी0 प्रशिक्षण को ऑनलाइन कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को भारत सरकार की अधिकृत संस्था DOEACC वर्तमान में NIELIT (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा ओ

अमेठी।  07 अगस्त, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि ओ लेवल कंप्यूटर एवं सी0सी0सी0 प्रशिक्षण को ऑनलाइन कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को भारत सरकार की अधिकृत संस्था DOEACC वर्तमान में NIELIT (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण तथा सी0सी0सी0 कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु अभ्यर्थियों को पिछडा वर्ग कल्याण की वेबसाइट- www.backwardwelfare.up.nic.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर अपना ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

             ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी के अभिभावक की वार्षिक आय रुपए 100000/- से अधिक नहीं हो, (ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में समान रुप) कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए इंटरमीडिएट  होना आवश्यक है, अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष  के बीच हो, प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो व किसी भी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो, ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 1 वर्ष तथा सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 3 माह  की होगी।

             उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करते कॉपी दिनांक 15 अगस्त 2020 तक अपने संलग्नक यथा जाति, आय तथा निवास प्रमाण पत्र एवं शैक्षिक प्रमाण पत्रों सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करेंगे।

About The Author: Swatantra Prabhat