रक्षाबंधन पर्व पर औराई में नहीं हुआ गाइडलाइन का अनुपालन, डीएम के आदेश की उड़ी धज्जियां ।

रक्षाबंधन पर्व पर औराई में नहीं हुआ गाइडलाइन का अनुपालन, डीएम के आदेश की उड़ी धज्जियां । प्रदीप दुबे( रिपोर्टर ) औराई, भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे जिलाधिकारी के आदेश पर रक्षाबंधन पर्व को लेकर औराई नगर की दुकानें धड़ल्ले से खोली गई । सोमवार को सुबह से ही मिष्ठान्न व राखी-सूत्र के

रक्षाबंधन पर्व पर औराई में नहीं हुआ गाइडलाइन का अनुपालन, डीएम के आदेश की उड़ी धज्जियां ।

प्रदीप दुबे( रिपोर्टर )

औराई, भदोही।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे जिलाधिकारी के आदेश पर रक्षाबंधन पर्व को लेकर औराई नगर की दुकानें धड़ल्ले से खोली गई । सोमवार को सुबह से ही मिष्ठान्न व राखी-सूत्र के दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया और आन लॉक 0•3 की जमकर धज्जियां उड़ाई।

रक्षाबंधन पर्व पर औराई में नहीं हुआ गाइडलाइन का अनुपालन, डीएम के आदेश की उड़ी धज्जियां ।

यहां तक लोगों ने मास्क तक नहीं पहना था। आखिरी सोमवार और रक्षाबंधन पर्व की खरीद दारी करने के लिए जगह-जगह लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। कई जगहों पर सोशल डिस्टेंस का जमकर हुआ उल्लंघन । भीड़ को संभालने के लिए पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कही भी सख्ती नहीं दिखी।

सोमवार सुबह होते ही दुकानें खुलने से पूर्व ही लोगों की रक्षाबंधन, मिष्ठान्न और फूल-मालाओं की दुकानों पर कतारें लग गई। इसके बाद लोग अन्दर सामानों की खरीदारी करने के लिए नगर के अलग-अलग खुली दुकानों पर घूमते रहे। यहां तक कि इस दौरान सोशल डिस्टेंस का जमकर उल्लंघन हुआ।

About The Author: Swatantra Prabhat