पुलिस अधीक्षक पहुंचे कालिकन भवानी मन्दिर, किया आरती पूजा

अमेठी। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पौराणिक पीठ कालिकन भवानी मन्दिर में आरती के साथ पूजा-अर्चना किया। रक्षा बंधन के दिन भी दो थानों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने साफ पैगाम दिया है कि वह बिना रूके अमेठी की जनता के सुरक्षा व सेवा के लिए सतत संकल्प वद्ध

          अमेठी। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पौराणिक पीठ कालिकन भवानी मन्दिर में आरती के साथ पूजा-अर्चना किया। रक्षा बंधन के दिन भी दो थानों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने साफ पैगाम दिया है कि वह बिना रूके अमेठी की जनता के सुरक्षा व सेवा के लिए सतत संकल्प वद्ध हैं।

पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर में उपस्थित लोगों से जब यह पूंछा कि क्या पुलिस सेवा में कोई कमी तो नहीं है? उपस्थित लोग आत्मसंतुष्टि और आत्मसम्मान  से भर गए, उन्हें लगा कि जब कप्तान सीधे उनका दुख दर्द पूँछ रहे हैं तो निश्चित ही अब उन्हें किसी की ज्यादती की चिंता नहीं होगी, क्योंकि उनकी सुनने वाले पुलिस कप्तान उनसे खुद ही सुधार की गुंजाइश जानना चाहते हैं। एसपी के इस लोकप्रिय शैली की संग्रामपुर के साथ-साथ पूरे जनपद में चर्चा है।

About The Author: Swatantra Prabhat