क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत व नाली सफाई न होने से परेशान नागरिकों ने किया प्रदर्शन ।

क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत व नाली सफाई न होने से परेशान नागरिकों ने किया प्रदर्शन । ए• के• फारूखी (रिपोर्टर) गोपीगंज (भदोही) । नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 कांजी हाउस पुरे टीका हाईवे से जुड़ा हुआ यह संपर्क मार्ग, लालजी बिंद के मकान के सामने से राजेंद्र बिंद के मकान तक जोड़ने वाला

क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत व नाली सफाई न होने से परेशान नागरिकों ने किया प्रदर्शन ।

ए• के• फारूखी (रिपोर्टर)

गोपीगंज (भदोही) ।

नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 कांजी हाउस पुरे टीका हाईवे से जुड़ा हुआ यह संपर्क मार्ग, लालजी बिंद के मकान के सामने से राजेंद्र बिंद के मकान तक जोड़ने वाला संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण उसकी मरम्मत व वर्षों से नाली की सफाई न होने से संक्रमण रोग फैलने के डर से वार्ड की महिलाओं पुरुषों ने नगरपालिका के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया

और कहा कि वार्ड के सभासद महिला होने के कारण नगर पालिका विकास कार्यों में उनकी उपेक्षा कर रहा है वार्ड की सभासद मंजू देवी ने बताया कि नगर पालिका को वार्ड की समस्याओं से बोर्ड की बैठक में पत्रक दे कर के अवगत कराया गया है लेकिन महिला होने के कारण पालिका द्वारा वार्ड की विकास की उपेक्षा की जा रही है।

प्रदर्शन करने वालों में गुड़िया बिंद, सुभावती देवी, अमीना बेगम, बुधना देवी, राहुल कुमार बिंद, किलोधर बिन्द, मोहम्मद कैफ, मुन्ना मास्टर, इश्तियाक अली,, मोहम्मद सिराजुद्दीन सहित काफी संख्या में वार्ड के नागरिक मौजूद थे।

About The Author: Swatantra Prabhat