सावन में भी तरसा रही बारिश, चिपचिपी गर्मी से लोग परेशान

स्वतंत्र प्रभात लखीमपुर रवि प्रकाश सिन्हा सावन का महीना एक हफ्ते बाद खत्म होने को है और बारिश है कि होने का नाम नहीं ले रही इक्का-दुक्का फुहारें, हल्के फुल्के जोरदार छींटे छोड़ दें तो इस बार सावन बिन बारिश ही बीता है। हर बार जैसी घंटों होने वाली मूसलधार बारिश इस बार सावन में

स्वतंत्र प्रभात लखीमपुर रवि प्रकाश सिन्हा

सावन का महीना एक हफ्ते बाद खत्म होने को है और बारिश है कि होने का नाम नहीं ले रही

 इक्का-दुक्का फुहारें, हल्के फुल्के जोरदार छींटे छोड़ दें तो इस बार सावन बिन बारिश ही बीता है। हर बार जैसी घंटों होने वाली मूसलधार बारिश इस बार सावन में गायब है। आग उगलती सड़के, पसीने से तरबतर लोग, उमस और गर्म हवाएं ही चलती रहीं। रविवार को भी लोग सुबह से शाम तक तेज धूप और गर्मी से परेशान रहे।

रविवार को मौसम का पारा 37.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बार-बार चढ़ता गिरता पारा बूढ़ों और बच्चों दोनों के लिए नुकसानदेह साबित हो रहा है। निजी चिकित्सकों के यहां बुखार के मरीजों की लाइन लगने लगी है। बारिश के मौसम में आग उगलती सड़कें और आसमान से बरसती आग से लेकर लोग परेशान हैं। रविवार को पूरे दिन चिपचिपी गर्मी से लोग परेशान रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat