आए दिन हो रही दुर्घटना से त्रस्त ग्रामीणों ने किया चक्का जाम ।

आए दिन हो रही दुर्घटना से त्रस्त ग्रामीणों ने किया चक्का जाम । संजय उपाध्याय( रिपोर्टर ) चौरी भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मानिकपुर के पास मोरवा पुल पर सड़क पर बने गड्ढों के कारण आए दिन मोटर साइकिल, साइकिल व कार सवार दुर्घटना की

आए दिन हो रही दुर्घटना से त्रस्त ग्रामीणों ने किया चक्का जाम ।

संजय उपाध्याय( रिपोर्टर )

चौरी भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मानिकपुर के पास मोरवा पुल पर सड़क पर बने गड्ढों के कारण आए दिन मोटर साइकिल, साइकिल व कार सवार दुर्घटना की चपेट में आते रहते हैं पुल पर लगे गाटर से बने गड्ढों के कारण आए दिन तक ट्रकों के साथ-साथ अन्य गाड़ियों के टायर भी ब्लास्ट होते रहते हैं

परंतु कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी रिपेयर नहीं हो सका बार-बार हो रही दुर्घटना के कारण ग्रामीण आज शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित हो गए और घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों ने जबरदस्त जाम लगा दिया ।

आए दिन हो रही दुर्घटना से त्रस्त ग्रामीणों ने किया चक्का जाम ।

आज सुबह-सुबह चौरी थाना क्षेत्र के मनापुर निवासी सूरज पटेल उम्र 28 अपने पिता लक्ष्मण पटेल उम्र करीब 50 वर्ष को अपनी बाइक पर बैठाकर भदोही किसी रिश्तेदार के यहा जा रहा थे और इन्हीं गड्ढों की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये करीब आधा घंटा तड़पने के बाद भी एंबुलेंस और स्थानीय प्रशासन को आता ना देख ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया

और उच्चाधिकारियों से मांग की इन गड्ढों को जल्द से जल्द रिपेयर किया जाए अन्यथा बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता अभी कुछ दिन पहले ही वाराणसी से भदोही जा रही एक कार इन गड्ढों की चपेट में आने से पलट गई उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

बीते 2 दिन पहले भी एक ट्रक भी इसकी चपेट में आ गई और वह पुल के नीचे पलट गई फिलहाल चौरी थाना प्रभारी सूर्यभान ने भदोही के जिलाधिकारी महोदय से बात करके जल्द से जल्द इस सड़क को बनवाने का आश्वासन दिया और आश्वासन मिलते ही ग्रामीणों ने जाम को समाप्त कर दिया ।

About The Author: Swatantra Prabhat