थाना बजरिया क्षेत्र अंतर्गत कंघी मोहाल में मुफ्त में बट रहा कोरोना

स्वतंत्र प्रभात कानपुर नगर के थाना बजरिया क्षेत्र अंतर्गत कंघी मोहाल में महताब आलम (पुत्र स्वर्गीय शौकत अली निवासी 99/187 कंघी मोहाल कानपुर) बताशे के नाम पर मुफ्त में कोरोना बाट रहा है जिससे अधिकतर बच्चों की जान को खतरा हो सकता है इन्हीं के देखा देखी क्षेत्र में और भी दुकानें खुल रही है।आपको

स्वतंत्र प्रभात कानपुर नगर के थाना बजरिया क्षेत्र अंतर्गत कंघी मोहाल में महताब आलम (पुत्र स्वर्गीय शौकत अली निवासी 99/187 कंघी मोहाल कानपुर) बताशे के नाम पर मुफ्त में कोरोना बाट रहा है जिससे अधिकतर बच्चों की जान को खतरा हो सकता है इन्हीं के देखा देखी क्षेत्र में और भी दुकानें खुल रही है।आपको बताते चलें के लॉकडाउन के आरंभ से ही महताब आलम अपने किराए के घर के बाहर पानी के बताशे बेच रहा है

जिससे कोरोना बढ़ने का खतरा बहुत ही ज्यादा है क्योंकि बिना ग्लव्स के उन्हीं हाथों से बताशे को पानी में डूबा कर निकाला जाता है और वही पानी लोग बताशे के साथ पी जाते हैं जिससे कोरोना बढ़ने का खतरा है एक और जहां जिले में कोरोना का संक्रमण अपना कोहराम मचाए हुए हैं जिसको लेकर जिला प्रशासन तथा प्रदेश सरकार ने शनिवार तथा रविवार को पूर्ण रूप से लॉक डाउन लगाने के आदेश दिए हैं पर इन्होंने तो सरकार के आदेशों को धता बताकर कोरोना को बांटने की मुहिम छेड़ रखी है।

About The Author: Swatantra Prabhat