बी डी ओ और प्रधान सार्वजनिक शौचालय का सहारा ले प्रशासन को लगा रहे चुना

स्वतंत्र प्रभात संवाददाता वैभव रमन सिंह:-औरास उन्नाव के अंतर्गत बुर्गुंडी ग्राम सभा मैं सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो रहा है जिसका वहां पर बनवाने का कोई फायदा तो मिलने वाला है नहीं क्योंकि एक तो तालाब का किनारा है दूसरा उस साइड में सब धोबी बिरादर रहते हैं जिसका मतलब यह है कि उस एरिया

स्वतंत्र प्रभात संवाददाता वैभव रमन सिंह:-औरास उन्नाव के अंतर्गत बुर्गुंडी ग्राम सभा मैं सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो रहा है जिसका वहां पर बनवाने का कोई फायदा तो मिलने वाला है नहीं क्योंकि एक तो तालाब का किनारा है दूसरा उस साइड में सब धोबी बिरादर रहते हैं जिसका मतलब यह है कि उस एरिया में लगभग सभी के पास शौचालय हैं किंतु तालाब का किनारा खल्लार मैं बनवाने से काफी अत्यधिक मिट्टी भी भरवानी पड़ेगी जिसमें इन लोगों को फिर कमाने का मौका मिलेगा और परमिशन तो लानी नहीं है इस प्रकार राजस्व विभाग को भी चूना लगाना है और यह हो भी रहा है बुर्गुंडी ग्राम सभा मैं सामुदायिक शौचालय मैं मिट्टी भर आने के लिए चार ट्रैक्टर 2 दिन तक लगातार खनन करके मिट्टी से भरा गया है दूसरा प्रशासन को इस प्रकार चूना लगा रहे हैं की इस महामारी कोविड-19 के तहत इतनी बेरोजगारी बड़ी हुई है

उस को दरकिनार रखते हुए मिट्टी भरवाने के लिए ठेकेदार कमीशन पर नियुक्त किया गया जिसके द्वारा मिट्टी भराई गई और मनरेगा के अंतर्गत जॉब कार्ड धारक लेबरों को भत्ता गवर्नमेंट दे यहां तक की प्रधान जी से यह नहीं हो सका की मिट्टी भराई में उन जॉब कार्ड धारकों लेबरों को लगाकर तालाब के किनारे ही बंद है शौचालय मैं तालाब से मिट्टी लेबरों के द्वारा भराय जिससे कि उनकी भी रोजी रोटी चलती रहे और प्रशासन का कार्य भी हो जाए किंतु जब हर जगह पैसे तथा कमीशन की बात आती है उसके अंदर यह चीजें असंभव और प्रशासन का कद छोटा नजर आता है इस प्रकरण को लेकर मैंने स्वयं 1 सप्ताह पूर्व बी डी ओ औरास को अवगत कराया तब बी डी ओ

औरास ने मुझसे फोन पर कार्य को दिख वाले ने का आश्वासन दिया जबकि 1 सप्ताह पूर्व राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात पेपर में खबर लगा भी चुके हैं किंतु उस खबर का प्रशासन या किसी भी अधिकारी पर कोई असर नहीं पड़ा सब लोग सोते रहे यहां तक करीब 15 दिन होने को हैं आज तक कोई भी कर्मचारी यह देखने नहीं आया कि या सामुदायिक शौचालय कहां पर बन रहा है उचित है कि नहीं है और इस में मिट्टी भराई जाएगी तो कहां से भर आई जाएगी वगैरह

About The Author: Swatantra Prabhat