भाकियू भानु छात्र संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना

रिपोर्ट :- इंद्रजीत वर्मा बाराबंकी – किसान यूनियन भानु छात्र संघ के द्वारा सोमवार को निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा विद्यालय खुलने तक हर तरह के शुल्क माफ करने एवं शिक्षण संस्थानों द्वारा ऑनलाइन क्लासेज व जबरन फीस वसूली तथा अन्य प्रमुख मांगों को लेकर गन्ना संस्थान में अनिश्चितकालीन धरना (आमरण अनशन) करेंगी। जिलाध्यक्ष अपुल वर्मा

रिपोर्ट :- इंद्रजीत वर्मा

बाराबंकी – किसान यूनियन भानु छात्र संघ के द्वारा सोमवार को निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा विद्यालय खुलने तक हर तरह के शुल्क माफ करने एवं शिक्षण संस्थानों द्वारा ऑनलाइन क्लासेज व जबरन फीस वसूली तथा अन्य प्रमुख मांगों को लेकर गन्ना संस्थान में अनिश्चितकालीन धरना (आमरण अनशन) करेंगी।

जिलाध्यक्ष अपुल वर्मा ने कहा कि लॉक डाउन की वजह से देश-प्रदेश के आमजन को बहुत परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में फीस की दोहरी मार पड़ने से हर व्यक्ति परेशान हैं। भारतीय किसान यूनियन भानु ने आमजन को सरकार द्वारा राहत दिलाए जाने हेतु तीन माह की फीस माफी व आमजन से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को बाराबंकी प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था।

किंन्तु कोई कार्यवाही ना होने के कारण भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष छात्र संघ अपुल वर्मा के नेतृत्व में कल सोमवार को आमरण अनशन की घोषणा की गई थी। जो निर्धारित समय से शुरू होगा। उत्तर प्रदेश प्रभारी आशू चौधरी ने बाराबंकी प्रशासन व उत्तर प्रदेश सरकार से विनम्र आग्रह किया की भारतीय किसान यूनियन भानु के मांग पत्र पर विचार कर तत्काल उत्तर प्रदेश के समस्त आमजन के हित में निर्देश जारी करें।

अन्यथा भाकियू भानू बड़े आंदोलन की तैयारी करेगा। उदेन्दु सिंह पटेल ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन भानु छात्रसंघ के जिलाध्यक्ष अपुल वर्मा व उनकी टीम को इस सराहनीय कार्य की हार्दिक बधाई व पूर्ण समर्थन देता हूँ।।

About The Author: Swatantra Prabhat