मृतक के पुत्र ने चाचा-चाची पर दर्ज करायी हत्या की रिपोर्ट

स्वतंत्र प्रभात मोहम्मद शाहरुख़:-उन्नाव माखी क्षेत्र में मकान के बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच हुई मारपीट की घटना में बुजुर्ग की मौत हो गई थी। मृतक के पुत्र ने चाचा व चाची के विरूद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दोनों के विरूद्ध हत्या का मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया


स्वतंत्र प्रभात मोहम्मद शाहरुख़:-उन्नाव माखी क्षेत्र में मकान के बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच हुई मारपीट की घटना में बुजुर्ग की मौत हो गई थी। मृतक के पुत्र ने चाचा व चाची के विरूद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दोनों के विरूद्ध हत्या का मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।माखी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात को दीपागढ़ी गांव निवासी प्रताप सिंह के पुत्र रोहित सिंह, ध्रुव सिंह व अश्विन उर्फ सप्पू सिंह के बीच मारपीट हुई थी। इसी दौरान रोहित कुमार सिंह के सिर पर घातक चोट लगने से उसकी मौत हो गई थी और मंझला भाई ध्रुव सिंह गभीर रूप से घायल हो गया था

जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया था कि मृतक की मौत सांस की बीमारी और जमीन पर गिरने से हुई थी जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर घातक चोट लगने से मौत होने की पुष्टि की गयी। घटना के तीसरे दिन पुलिस ने मृतक के पुत्र अभिमन्यु उर्फ अभिषेक की तहरीर पर चाचा अश्वनी उर्फ सप्पू सिंह उसकी पत्नी कामनी सिंह के विरूद्ध हत्या का मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर पति पत्नी के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

About The Author: Swatantra Prabhat