जिलाधिकारी ने किया सरस्वती मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक की तैनाती

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा नवाबगंज स्थित सरस्वती मेडिकल कालेज में एल.2 कोविड हॉस्पिटल शुरु करने के उद्देश्य से सरस्वती मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को दिए जाने वाले भोजन.पानी आदि की जानकारी ली गई। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को मरीजों के इलाज भोजन


स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा नवाबगंज स्थित सरस्वती मेडिकल कालेज में एल.2 कोविड हॉस्पिटल शुरु करने के उद्देश्य से सरस्वती मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को दिए जाने वाले भोजन.पानी आदि की जानकारी ली गई। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को मरीजों के इलाज भोजन सफाई आदि की व्यवस्था को नियमित रूप से बनाए रखने व नियमित निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने एल-2 कोविड अस्पताल शुरू करने के लिये एक एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक की तैनाती करने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए उन्हें दिए जाने वाली दवाइयां उपचार आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति क्वारेंटीन किये गये है

उनके रहने खाने.पीने आदि का विशेष तौर पर ख्याल रखा जाये। उन्होंने कहा कि साफ.सफाई को ध्यान में रखते हुये मरीजों के बिस्तर शौचालय आदि की साफ-सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए प्रतिदिन बेडशीट बदलनी चाहिए। सैनिटाइजर मास्क आदि की उचित व्यवस्था मरीजों के वार्ड में अवश्य होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को सरस्वती मेडिकल कालेज का भोजन मद का तत्काल भुगतान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को दिया जाने वाला भोजन बिल्कुल साफ.सुथरा, अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए जिससे कि मरीजों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये और उन्हें भरपेट भोजन मिल सके। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आशुतोष कुमार को मरीजों को दिए

जाने वाले उपचार भोजन पानी आदि पर विशेष रूप से निगरानी रखने के निर्देश दिए। संबंधित से अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक स्टाफ नर्स स्टाफ की पूर्ण जानकारी लेते हुये सम्बन्धित को उचित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मरीजों के वार्ड परिसर शौचालय आदि की नियमित रूप से साफ सफाई कराने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार सहित सम्बन्धित चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat