पत्रकार विक्रम जोशी मामले को लेकर प्रेस क्लब तहसील इकाई उतरौला द्वारा राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया ज्ञापन

स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर दैनिक स्वतंत्र प्रभात की आवाज- प्रेस क्लब बलरामपुर तहसील इकाई उतरौला के पत्रकार साथियों ने शुक्रवार को तहसील परिसर उतरौला में लामबंद होकर देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमले को रोकने एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के सम्बंध में राष्ट्रपति के

स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर

दैनिक स्वतंत्र प्रभात की आवाज- प्रेस क्लब बलरामपुर तहसील इकाई उतरौला के पत्रकार साथियों ने शुक्रवार को तहसील परिसर उतरौला में लामबंद होकर देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमले को रोकने एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के सम्बंध में राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी उतरौला के स्टेनो को ज्ञापन सौंपा है।बताते चले कि अभी हाल ही में बदमाशों द्वारा गाजियाबाद के विजयनगर में पत्रकार विक्रम जोशी की सरेआम दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

जिस को लेकर तहसील इकाई उतरौला प्रेस क्लब अध्यक्ष राम चरित्र वर्मा व पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं संरक्षक हाजी निसार उस्मानी की अगुवाई में संगठन के पत्रकारों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के स्टोनो को सौंपा है।दिए गए ज्ञापन के माध्यम से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किए जाने की माँग की है।घटना को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा गया है कि कोरोना काल में अपने जान की परवाह किए गए बगैर काम रहे पत्रकारो पर हो रहे जानलेवा हमलों व अभद्रता की खबरें प्रदेश से आए दिन सुनने को मिलती है।फिर भी केन्द्र व प्रदेश की सरकार चुप्पी साधे हुए है।पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कोई भी ठोस कदम नही उठाया जा रहा है।

प्रेस की स्वतंत्रता दबाई जा रही है जो लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है।पत्रकार विक्रम जोशी की दिन दहाड़े बदमाशों द्वारा गोली मारकर की गई निर्मम हत्या इस का ताज़ा उदाहरण है।हम पत्रकार साथी इस घटना की घोर निंदा करते है और केन्द्र व प्रदेश की सरकार से दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की एवं पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुवाज़ा व उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की माँग करते है।

इस मौके पर प्रेस क्लब बलरामपुर तहसील इकाई उतरौला के महामंत्री संतोष कुमार सोनी,उपाध्यक्ष इमरान अली शाह,विजय पाल वर्मा,मीडिया प्रभारी लल्लू सिंह,सैयद नुसरत हुसैन,अनिल गुप्ता,वाजिद हुसैन,अरशद खान,रिशब श्रीवास्तव (प्रांशु),सीबी माथुर,फारूक अहमद,जेपी त्रिपाठी सहित तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat