जिलाधिकारी को ऑनलाइन शिकायती पत्र भेजकर ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ मानक विहीन कार्यो की जाँच किए जाने की उठायी गई माँग

स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर उतरौला- जिला अधिकारी बलरामपुर के पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत कर विकास खण्ड उतरौला के ग्राम बड़हरा कोट के ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के मिलीभगत से कराए गए मानक विहीन कार्यों की पुनः जांच एवं पूर्व में जांच कर गलत रिपोर्ट लगाने वाले दोषी अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग

स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर

उतरौला- जिला अधिकारी बलरामपुर के पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत कर विकास खण्ड उतरौला के ग्राम बड़हरा कोट के ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के मिलीभगत से कराए गए मानक विहीन कार्यों की पुनः जांच एवं पूर्व में जांच कर गलत रिपोर्ट लगाने वाले दोषी अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।बताते चले कि उतरौला के ग्राम बड़हरा कोट निवासी तरुण कुमार ने जिला अधिकारी बलरामपुर को ऑनलाइन शिकायती पत ग्राम सभा में ग्राम प्रधान व सचिव के मिलीभगत से कराए गए मानक विहीन निर्माण कार्यों की जांच हेतु जनसुनवाई पोर्टल पर एक जुलाई को ऑनलाइन शिकायत किया था।

जिसकी जांच सहायक विकास अधिकारी ने बिना प्रार्थी को सूचना दिए ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से सांठगांठ कर अनुचित लाभ लेते हुए गलत रिपोर्ट प्रेषित कर दिया।जबकि मनरेगा में तमाम अपात्र व्यक्तियों को सूची में शामिल कर रखा है। जिनसे बिना काम कराए ग्राम प्रधान पंचायत सचिव से मिलकर सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे हैं।ग्राम सभा में भूमिगत नाली का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं कराया गया सभी पाइप ऊपर से ही दिख रहे हैं और चेंबर खुला पड़ा है।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पूरे ग्राम सभा में एक भी कूड़ा दान नहीं रखा गया।और दर्जनों की संख्या में कूड़ादान दिखा कर भुगतान करा दो लिया गया।सरकारी अभिलेखों में दर्ज ग्राम सभा के अंतर्गत जितने भी कार्य अब तक कराए गए हैं।सभी की जांच अन्य विभाग के उच्च अधिकारी से कराकर दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

About The Author: Swatantra Prabhat