विदेश भेजने के नाम पर की गई ठगी पुलिस के सामने आए 4 मामले में की गई साठ लाख की ठगी

स्वतंत्र प्रभात लखीमपुर रवि प्रकाश सिन्हा लखीमपुर खीरी आरोपी तहसील पलिया में कोचिंग चलाते हैं ग्लोबल अब्रॉड सर्विसे के नाम का ऑफिस खोल रखा था लखीमपुर खीरी आरोपी तहसील पलिया में कोचिंग चलाते हैं ग्लोबल अब्रॉड सर्विसे के नाम का ऑफिस खोल रखा था आरोपी इएल्ट्स की कोचिंग चलते थे| जिससे उन पर लोग आसानी

स्वतंत्र प्रभात लखीमपुर रवि प्रकाश सिन्हा

लखीमपुर खीरी आरोपी तहसील पलिया में कोचिंग चलाते हैं  ग्लोबल अब्रॉड सर्विसे के नाम का ऑफिस खोल रखा था

लखीमपुर खीरी आरोपी तहसील पलिया में कोचिंग चलाते हैं  ग्लोबल अब्रॉड सर्विसे के नाम का ऑफिस खोल रखा था आरोपी इएल्ट्स की कोचिंग चलते थे| जिससे  उन पर लोग आसानी से विश्वास कर लेते थे  पुलिस के सामने चार मामले ठगी के आए हैं|जिनमें लगभग 60 लाख की  ठगी की गई है शिकायत दर्ज होने पर भी आरोपी खुले घूम रहे हैं

एक मामला पलिया के परबंग का है जिनसे 20लाख 10 हजार, पलिया के गगनदीप जिनसे 12 लाख 35 हजार, दो मामले तिकुनिया के सोनेलाल व राजन के हैं सोने लाल से 4 लाख और राजन से 22 लाख 50 हजार की ठगी की गई|  पुलिस अधीक्षक पूनम का कहना है कि अभी तक उनके समक्ष यह मामले नहीं आए थे  मामले में उचित कार्रवाई कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करवाएंगी

About The Author: Swatantra Prabhat