जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिये सख्त निर्देश आपदा के समय लापरवाही बर्दाश्त नहीं।

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने हाटस्पाट कन्टेनमेन्ट जोन पर लगे सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुये कहा कि सूचना मिलते ही उस क्षेत्र में नियमानुसार बैरिकेडिंग करायें। स्थानीय एसओ के सहयोग से नगरीय एवं ग्रामीण दोनो क्षेत्रों का भ्रमण कर कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के किसी भी स्थान


स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने हाटस्पाट कन्टेनमेन्ट जोन पर लगे सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुये कहा कि सूचना मिलते ही उस क्षेत्र में नियमानुसार बैरिकेडिंग करायें। स्थानीय एसओ के सहयोग से नगरीय एवं ग्रामीण दोनो क्षेत्रों का भ्रमण कर कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के किसी भी स्थान पर सम्बन्धित क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट कोरोना पाजिटिव केस मिलने पर कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग कर स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क कर एम्बुलेंस के माध्यम से मरीज को निर्धारित सेन्टरों पर भेजेंगे। इसके पश्चात उस एरिया की साफ-सफाई, फाॅगिंग ब्लीचिंग आदि का कार्य सम्बन्धित से सम्पर्क कर 24 घण्टे के भीतर करवायें। पाजिटिव रोगी के संपर्क में आए व्यक्तियों का यदि लक्षण है

तो तुरंत सैंपल कराया जाये। ऐसे व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारेंटाइन का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि हाटस्पाट क्षेत्र में जितने भी घर हैं उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य भी अपनी देखरेख में करायें, जिसमें आशा बहुयें व आंगनबाड़ी कार्यकत्री थर्मल स्कैनिंग आदि कार्यों में लगाई गयी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट यह भी चेक करेंगे कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर ऐसे एरिया में समस्त दुकाने आदि बन्द रखी जायें। एरिया में अनावश्यक लोगों को प्रवेश न हो। हाटस्पाट एरिया में तैनात किये गये पुलिस कर्मी की उपस्थिति है या नहीं यह भी मुझे अवगत कराते रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि हाटस्पाट एरिया में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं है। यह आपदा का समय है इसमें अव्यवस्था नहीं होनी चाहिये।

सेक्टर मजिस्ट्रेट हाटस्पाट एरिया में आने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी देंगे। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक को निर्देशित करते हुये कहा कि कोविड-19 की महामारी के दृष्टिगत संचालित इन्ट्रीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम में दूरभाष व सर्वलांस के माध्यम से सम्बन्धित की उपस्थिति लेंगे। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट साफ-सफाई के साथ मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है या नहीं देखेंगे। साथ ही अपना भी ध्यान रखेंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह राकेश गुप्ता हाटस्पाट एरिया में लगे समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

About The Author: Swatantra Prabhat