बिजुआ गुलरिया / जनपद-खीरी करंट लगने से हुई राजमिस्त्री की मौत

स्वतंत्र प्रभात लखीमपुर रवि प्रकाश सिन्हा लखीमपुर खीरी के बिजुआ गुलरिया कस्बा में एक निर्माणाधीन मकान में काम करें राजमिस्त्री पर बिजली का तार गिरने से से करंट लगा गंभीर अवस्था में उसे सीएससी केंद्र लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया बिजुआ निवासी सुनील गुप्ता पुत्र स्वर्गवासी प्रदीप गुप्ता के पुत्र राजगिर का

स्वतंत्र प्रभात लखीमपुर रवि प्रकाश सिन्हा

लखीमपुर खीरी के बिजुआ गुलरिया कस्बा में एक निर्माणाधीन मकान में काम करें राजमिस्त्री पर बिजली का तार गिरने से  से करंट लगा  गंभीर अवस्था में उसे सीएससी केंद्र लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया

बिजुआ निवासी सुनील गुप्ता पुत्र स्वर्गवासी प्रदीप गुप्ता के पुत्र राजगिर का काम करके घर का खर्चा चलाता था गांव के ही विनोद कुमार के घर पर 4 दिन से टीन डालने का काम चल रहा था  गुरुवार को सुनील यहां पर टीन डालने के बाद ऊपर की दीवार बना रहा था इस दौरान लोहे की करनी तार में लग गई तो तार टूट कर उसकी गर्दन में आप फसा लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही सुनीत नीचे गिर गया ,

 इसी अवस्था में उसके साथी उसको लेकर अस्पताल अये जहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिस घर में तार गिरा उस घर के लोगों का कहना है कि तार जोड़ने नहीं देंगे जब तक की जब तक की लाइन को दूसरी जगह से ना निकाला जाए तो जे ई उमेश गौतम का कहना है नई आबादी के लिए लाइन की बात पहले से ही थी इस बात को सूचित कर दिया गया है जे ई का कहना है कि अगर लाइन को अलग से जोड़ने गए तो आगे के इलाके के काफी गांव अधेरे में रहेंगे|

About The Author: Swatantra Prabhat