इरम ने 93.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में पाया प्रथम स्थान

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-बांगरमऊ-उन्नाव। क्षेत्र के उन्नाव मार्ग पर स्थित प्रतिष्ठित सेंट एलोशियस स्कूल के कुल 62 छात्र-छात्राएं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए। आज परिणाम आने पर कुल 54 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जबकि 8 छात्र-छात्राएं कंपार्टमेंट परीक्षा देंगे। घोषित परिणाम में इरम सिद्दीकी ने 467 अर्थात 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की मेरिट


स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-बांगरमऊ-उन्नाव। क्षेत्र के उन्नाव मार्ग पर स्थित प्रतिष्ठित सेंट एलोशियस स्कूल के कुल 62 छात्र-छात्राएं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए। आज परिणाम आने पर कुल 54 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जबकि 8 छात्र-छात्राएं कंपार्टमेंट परीक्षा देंगे। घोषित परिणाम में इरम सिद्दीकी ने 467 अर्थात 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जबकि सानिया खान 91.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान पर रहीं। वही शिवांश गुप्ता 90 फीसदी अंकों के साथ विद्यालय की मेरिट में तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर विजय क्रास्टा सहित सभी शिक्षक. शिक्षिकाओं ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देने के साथी ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

About The Author: Swatantra Prabhat