कंपोजिट विद्यालय में शिफ्ट लगाकर आते है सहायक अध्यापक

छात्रो को मिडडे मील का राशन भी नही मिला जयदीप शुक्ला के साथ सूरज पाण्डेय की रिपोर्ट नवाबगंज गोण्डा-ग्राम पंचायत इस्माइल पुर के सराय हर्रा कम्पोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक अक्सर गायब रहते हैं। इस्माइलपुर के सराय हरदा में कम्पोजिट विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक अप्पूर्व गुप्ता जगत नारायण गुप्ता पूजा सिंह ममता पांडे अक्सर

छात्रो को मिडडे मील का राशन भी नही मिला

जयदीप शुक्ला के साथ सूरज पाण्डेय की रिपोर्ट

नवाबगंज गोण्डा-
ग्राम पंचायत इस्माइल पुर के सराय हर्रा कम्पोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक अक्सर गायब रहते हैं।

कंपोजिट विद्यालय में शिफ्ट लगाकर आते है सहायक अध्यापक


इस्माइलपुर के सराय हरदा में कम्पोजिट विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक अप्पूर्व गुप्ता जगत नारायण गुप्ता पूजा सिंह ममता पांडे अक्सर ही गायब रहते हैं।प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सरिता वर्मा ने बताया की तीन लोगों ने अपना शेड्यूल बना रखा है।सबको पता है कि किस दिन किस को आना है और किसको नहीं आना है।माध्यमिक के प्रधानाध्यापक कैलाश वती दूबे की मिलीभगत से इन सब का हस्ताक्षर रजिस्टर पर बनता रहता है।स्थानीय अभिभावकों ने प्रकरण की जांच कराने की मांग की है।सरिता वर्मा ने आरोप लगाया की माध्यमिक के प्रधानाध्यापक के द्वारा बेवजह दबाव बनाकर विद्यालय में शिक्षण का माहौल खराब कर दिया गया है। साथ ही बच्चों को राशन भी मुहैया नहीं कराया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat