प्रधान शिक्षिका ने कराया विद्यालय का सेनेटाईजेशन व मरम्मत कार्य

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। आज पूरे विश्व में कोरोना वैश्विक महामारी का संक्रमण फैला हुआ है जिससे भारतवर्ष भी नहीं बच पाया। भारतवर्ष में भी कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है इस कोरोना वैश्विक महामारी के लिए शासन-प्रशासन द्वारा स्वच्छता का खास ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार व जिलाधिकारी


स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। आज पूरे विश्व में कोरोना वैश्विक महामारी का संक्रमण फैला हुआ है जिससे भारतवर्ष भी नहीं बच पाया। भारतवर्ष में भी कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है इस कोरोना वैश्विक महामारी के लिए शासन-प्रशासन द्वारा स्वच्छता का खास ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार व जिलाधिकारी द्वारा 3 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन किया गया जिसमें जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में व प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय सरकारी अस्पताल व आदि

सरकारी विभागो को सैनिटाइजर कराया जाए व चूने का छिड़काव किया जाए। जिलाधिकारी आदेशानुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकन्दरपुर प्रथम विकास खण्ड सिकन्दरपुर सरोसी में विभागीय आदेशों के अनुपालन में विद्यालय प्रधान शिक्षिका फिरदौस फातमा ने सेनेटाईजेशन कराया व प्रधान शिक्षिका विद्यालय मरम्मत का कार्य भी करा रही हैं। इस कार्य में विद्यालय का समस्त स्टाफ व रसोईयों तथा समीर कुमार शिक्षामित्र द्वारा पूूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।

फिरदौस फातमा व विद्यालय का समस्त स्टाफ व रसोईयों तथा समीर कुमार शिक्षामित्र ने गांव के लोगो को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक किया व बचाव की जानकारी दी। बिना माक्स लगाये घर के बाहर न निकले। आवश्यक कार्य हो तो घर से बाहर निकले। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सैनिटाइजर का प्रयोग करें।

About The Author: Swatantra Prabhat