पडरौना का कपड़ा व्यवसायी मिला कोरोना पॉज़िटिव महावीरी गली हुआ सील

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद रौनियारकुशीनगर जनपद के नगर पालिका परिषद पडरौना गांधी नगर वार्ड के निवासी विनीत गोयल पुत्र मुरारी गोयल उम्र लगभग 32 वर्ष मोबाइल नंबर 9936 9398 86 मेडिकल जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया है। बताया गया है कि पहले विनीत गोयल बुखार से पीड़ित थे। जिनके द्वारा डॉक्टर संदीप श्रीवास्तव से

स्वतंत्र प्रभात

ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद रौनियार
कुशीनगर जनपद के नगर पालिका परिषद पडरौना गांधी नगर वार्ड के निवासी विनीत गोयल पुत्र मुरारी गोयल उम्र लगभग 32 वर्ष मोबाइल नंबर 9936 9398 86 मेडिकल जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया है।


बताया गया है कि पहले विनीत गोयल बुखार से पीड़ित थे। जिनके द्वारा डॉक्टर संदीप श्रीवास्तव से इलाज कराया जा रहा था। इनमें कोरोना के लक्षण को देखते हुए डॉक्टर द्वारा मलेरिया व कोरोना संक्रमण की जांच कराने की सलाह दिए। जांच में ये कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
संक्रमित व्यक्ति को इलाज हेतु चिकित्सालय भेज दिया गया है। संक्रमित व्यक्ति का कपड़ा दुकान राजेश्वरी मार्केट में संचालित है। जिसे बंद रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
 

डॉ संदीप अरुण श्रीवास्तव की अस्पताल को बंद रखते हुए उन्हें होम करेंटाइन रहने हेतु निर्देशित किया गया है।संक्रमित के परिवार के सदस्यों का विवरण निम्वत है।
मुरारी गोयल पुत्र रिक्षपाल 60 वर्ष रानी गोयल पति मुरारी उम्र 55 वर्ष, रूपाली अग्रवाल पति विनीत गोयल 28 वर्ष संक्रमित के मकान की भूतल पर इनके चाचा का परिवार रहता है।जिसमें कुल 8 सदस्य हैं।


 जांच में विनीत गोयल के संपर्क में परिवार के सदस्यों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के आने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।उपरोक्त सभी व्यक्तियों को होम कॉरेनटाइन रहने हेतु निर्देशित किया गया तथा उनकी मेडिकल जांच हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशीनगर को अवगत कराया गया है।
 विनीत गोयल की जांच रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी होने पर समस्त जिम्मेदार अधिकारीगण द्वारा प्रभावित वार्ड गाधीनगर महावीरी गली पडरौना थाना कोतवाली पडरौना पहुंचकर निरीक्षण किया गया।


वार्ड सभासद द्वारा बताया गया कि इस वार्ड में कुल 600 परिवार निवासरत है। जिसकी कुल आबादी लगभग 2500 है।इस वार्ड के सभी प्रमुख सड़क एवं गलियों को पुलिस की मौजूदगी में दोनों तरफ से बंद करा दिया गया है तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को निर्देशित किया गया है कि पर्याप्त पुलिस बल तैनात करें।

नगर पालिका परिषद पडरौना द्वारा प्रभावित वार्ड में साफ सफाई एवं ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव कर सैनिटीजेशन किया जा रहा है। इस वार्ड में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु पास निर्गत कर दिया गया है।महावीरी गली पड़रौना को तहसीलदार सत्यप्रकाश सिंह ,लेखपाल योगेन्द्र गुप्ता ने सील कर दिया है।

खबर यह भी पढ़े….

About The Author: Swatantra Prabhat