गावों में कोविड19 के बचाव हेतू घर घर सर्वेक्षण किया गया ।

गावों में कोविड19 के बचाव हेतू घर घर सर्वेक्षण किया गया । वी• पी• सिंह (रिपोर्टर ) भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे दुर्गागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानीपुर गांव में कोविड 19 रोग हेतु घर- घर जाकर सर्वेक्षण किया गया । सर्वेक्षण के दौरान प्रत्येक घर में यह पता किया गया कि

गावों में कोविड19 के बचाव हेतू घर घर सर्वेक्षण किया गया ।

वी• पी• सिंह (रिपोर्टर )

भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे दुर्गागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानीपुर गांव में कोविड 19 रोग हेतु घर- घर जाकर सर्वेक्षण किया गया । सर्वेक्षण के दौरान प्रत्येक घर में यह पता किया गया कि किस व्यक्ति को बुखार खांसी या सांस लेने में परेशानी हो रही है ।

अगर किसी घर पर ताला लगा हुआ है तो उसका भी भ्रमण के दौरान समीक्षा किया गया सर्वेक्षण के दौरान मुख्य रूप से विश्व स्वास्थ संगठन के मॉनिटर शत्रुघ्न दुबे सुपरवाइजर ,सतीश कुमार, एएनएम सुनीता यादव व आशा कार्यकर्ती दुर्गा देवी विशेष कोविड 19 का सर्वेक्षण करती दिखी अभियान के तहत ये लोग घर- घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं ।

वही इसके बचाव हेतु दूसरी तरफ गांव में पुलिस की टीम है भी नुक्कड़ चौराहे व बाजार आदि स्थानों मुस्तैद रही ।

About The Author: Swatantra Prabhat