गोपीगंज में कोरोना सैम्पिलिंग की सुविधा उपलब्ध, राहत।

गोपीगंज में कोरोना सैम्पिलिंग की सुविधा उपलब्ध, राहत। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। कोरोना महामारी के बढते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने लोगों की सैम्पलिंग के लिए सुविधा कराकर लोगो को राहत भरी खबर है। अब गोपीगंज में भी कोरोना के सैम्पलिंग की सुविधा प्रारम्भ हो गई है। गोपीगंज के डा आशुतोष तिवारी ने

गोपीगंज में कोरोना सैम्पिलिंग की सुविधा उपलब्ध, राहत।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही।

कोरोना महामारी के बढते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने लोगों की सैम्पलिंग के लिए सुविधा कराकर लोगो को राहत भरी खबर है। अब गोपीगंज में भी कोरोना के सैम्पलिंग की सुविधा प्रारम्भ हो गई है। गोपीगंज के डा आशुतोष तिवारी ने बताया अब बालिका इण्टर कालेज में लोगो का कोरोना सैम्पलिंग लिया जायेगा।

जिससे जिले में अन्य जगह हो रहे टेस्ट में लोगो की भीड न हो बताया कि प्रतिदिन पचास लोगो का सैम्पलिंग लिया जा सकता है। इस फैसले से क्षेत्र के लोगो में काफी राहत है। और किसी भी तरह ही आशंका होने पर जाकर लोग अपना सैम्पल जांच के लिए दे सकते है।

About The Author: Swatantra Prabhat