जंगीगंज में पुलिस ने रात में भी चलाया चेकिंग अभियान।

जंगीगंज में पुलिस ने रात में भी चलाया चेकिंग अभियान। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। कोरोना के बढते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अब पुलिस उर प्रशासन के लोग किसी भी तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त हो गये है। चाहे वह मास्क लगाना हो या सामाजिक दूरी का पालन करना या

जंगीगंज में पुलिस ने रात में भी चलाया चेकिंग अभियान।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही।
कोरोना के बढते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अब पुलिस उर प्रशासन के लोग किसी भी तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त हो गये है। चाहे वह मास्क लगाना हो या सामाजिक दूरी का पालन करना या अन्य नियम। प्रशासन और पुलिस की सख्ती अब लापरवाही और मनमानी करने वालों पर दिन के साथ साथ रात में भी देखने को मिल रही है। वृहस्पतिवार की रात में जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज बाजार में सीतामढी मोढ पर सघन चेकिंग और मास्क को लेकर अभियान चलाया गया जहां पर चेकिंग का अभियान खुद गोपीगंज के कोतवाली प्रभारी कृष्णानंद राय अपने मातहतों के साथ मौजूद थे। इस दौरान पुलिस ने लोगो को मास्क लगाने व सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जनता को जागरूक करते दिखी। जंगीगंज के धनतुलसी मोड़ पर पुलिस ने आस-पास के लोगों व दुकानदारों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया और मास्क न लगाने वालों को कड़ी फटकार लगाया। दुकानदारों को भी सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कड़ा निर्देश दिया गया। इस दौरान सभी लोगों ने मास्क लगाने तथा सामाजिक दूरी बनाकर अपने जरूरी कार्य करने की बात कही।






About The Author: Swatantra Prabhat